सुल्तानपुर पंचायत समिति विकास अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

in #kota2 years ago

IMG-20220624-WA0153.jpgसुल्तानपुर पंचायत समिति के विकास अधिकारी मज़हर इमाम ने ग्राम पंचायत कार्यालय किशोरपुरा, पडासलिया,ज़ालिमपुरा,दीगोद और मुंडला के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत दीगोद के कार्यालय पर प्रातः 9.50 पर ताला लगा पाया गया और ग्रामीण अपने काम के लिए बाहर इंतेज़ार करते मिले। विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी,कनिष्ठ सहायक और पंचायत सहायको के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी और वेतन व मानदेय काटने की कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत मूंडला में पंचायत सहायक धर्मेंद्र कुमार, किरण चौहान व हरिओम शर्मा अनुपस्थित मिले।ग्राम पंचायत ज़ालिमपुरा में ग्राम विकास अधिकारी वेदप्रकाश राठौर, ग्राम पंचायत पडासलिया में कनिष्ठ सहायक शीला दाधीच और ग्राम पंचायत किशोरपुरा में कनिष्ठ सहायक सम्पूर्णानन्द कार्यालय समय के दौरान अनुपस्थित पाए गए। विकास अधिकारी ने बताया कि अनुपस्थित पाए गए समस्त कार्मिको के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। विकास अधिकारी ने सभी पंचायतों के कार्मिकों को समय पर कार्यालय खुला रखने और आवश्यक कार्य से फील्ड में जाने पर मूवमेंट रजिस्टर में इंद्राज कर कार्यालय छोड़ने की हिदायत दी है। उन्होंने बताया कि औचक निरीक्षण भविष्य में भी जारी रहेगा।