लहसुन खरीद कार्य को प्रभावी ( सुचारू ) तरीके से निर्वहन की आवश्यकता की मांग *

in #kota2 years ago

*लहसुन खरीद कार्य को प्रभावी ( सुचारू ) तरीके से निर्वहन की आवश्यकता की मांग

  • IMG_20220526_160107.jpg

बूढ़ादीत , पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा द्वारा उषा जी शर्मा आई.ए.एस. मुख्य सचिव , राजस्थान सरकार जयपुर को पत्र लिखकर लहसुन खरीद कार्य को प्रभावी ( सुचारू ) तरीके से निर्वहन की आवश्यकता की मांग की है विधायक ने पत्र में बताया कि लहसुन की उपज का सही दाम नहीं मिलने से किसान दुःखी एवं परेशान हैं तथा पूर्व से ही बरबादी के कगार पर खड़ा कृषक और अधिक बरबाद हो रहा है । इस सम्बन्ध में मेरे एवं समस्त जनप्रतिनिधियों द्वारा दिनांक 23 जून , 2022 को कृषि बजट आमुखीकरण की कोटा में सम्पन्न बैठक में भी सही व्यवस्था की जाने बाबत जिला कलेक्टर कोटा से भी अनुरोध किये जाने के बावजूद अधिकारियों द्वारा शिथिलता बरती जाना चिन्ताजनक है । ऐसी स्थिति में आवश्यक है कि राजफेड़ के अधिकारियों से वार्ता कर अधिकाधिक क्रय केन्द्र खुलवाये जायें , परन्तु इस सम्बन्ध में अभी सम्बन्धित अधिकारियों की आलस्यतापूर्ण नीति से अग्रिम कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है । इस बाबत मेरे द्वारा दिनांक 26.06.2022 को प्रमुख शासन सचिव महोदय , कृषि विभाग को भी लिखित में अनुरोध किया है । उम्मीद है कि लहसुन खरीद भाव प्रति क्विण्टल रूपये 2942 / - के स्थान पर रूपये 5000 / - रखा जाने के लिए केन्द्र सरकार पर दबाव डाला जाएगा तथा राजफेड के अधिकारियों को लहसुन खरीद के लिए प्रत्येक कृषि मण्डी केन्द्र जिनमें इटावा , सुल्तानपुर खातौली मण्डियां भी सम्मिलित है एवं प्रमुख हाट स्थलों पर क्रय केन्द्र खोलने के आदेश दिये जायेंगे , ताकि किसान अपनी लहसुन की उपज को बेचने में सफल हो सकें । साथ ही सम्बन्धित जिलों के कलक्टर को भी निर्देशित किया जावे कि वे अपनी प्रभावी भूमिका निभाते हुए अविलम्ब आवश्यक सुविधाएं जुटावें एवं इस सम्बन्ध में आने वाले किसी भी कठिनाई को हल करने के लिए राज्य सरकार को अवगत करवाकर समस्या का निराकरण करें । •