*कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पीपल्दा विधानसभा का करेंगे हवाई सर्वे - विधायक मीणा*

in #kota2 years ago

पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा ने किया बूढ़ादीत क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा

कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पीपल्दा विधानसभा का करेंगे हवाई सर्वे - विधायक मीणा IMG_20220824_175629.jpg

@ भुवनेश प्रजापति पत्रकार

पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा ने बुधवार को बूढ़ादीत क्षेत्र के खैरूला, बडौद, पीपल्दा बीरम, कोटड़ा दीप सिंह , मोहम्मद पुरा सहित बाढ़ ग्रस्त गांवों का दौरा किया, आपको बता दें कि यहां कालीसिंध नदी रूद्र रूप में आने से कई निचली बस्तियों में पानी भर गया था जिससे कई ग्रामीणों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हालांकि यहां प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए टापू बने गांव के ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा कर रहने व खाने-पीने का इंतजाम कर दिए गए थे । विधायक रामनारायण मीणा ने मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों को सर्वे करवाकर ग्रामीणों को उचित मुआवजा हेतु निर्देश दिए साथ ही निचली बस्ती के जहां-जहां भी मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं उन ग्रामीणों को नई भूमि आवंटित करवा कर सुरक्षित स्थान पर बसाने तथा जहा जहा फसलें नष्ट हुई है उनकी गिरदावरी कराने के लिए तहसीलदार अनिता सिंह को निर्देशित किया । इसके साथ ही नहरों कि समस्या जो महत्वपूर्ण समस्या रही ड्रैनों में जलभराव की समस्या के कारण सैकड़ों बीघा फसल जल मग्न हो गई है , उन्होंने मौके पर ही सीएडी विभाग के सहायक अभियंता महावीर सामरिया को अवरूद्ध ड्रैनों की निकासी करने हेतु निर्देश दिए । ग्राम पंचायत सरपंचो और पंचायत समिति विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि जब तक ग्रामीणों के मकान से पानी नहीं निकल जाता साथ ही जब तक उनके रहने लायक मकान नहीं हो जाते तब तक उन्हें सार्वजनिक स्थान , सुरक्षित स्थान पर रखकर भोजन पानी की व्यवस्था की जाए । विधायक रामनारायण मीणा ने बताया कि गुरुवार को राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पीपल्दा विधानसभा का हवाई सर्वे करेंगे ।

इस मौके पर पुर्व पीसीसी सदस्य नसरू खान, जिला परिषद सदस्य हेमंत मीणा, विधायक प्रतिनिधि लोकेश बावंता, महावीर कचोलिया , सरपंच बृजराज राज मीणा , सरपंच संतोष बेरवा , ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र मीणा ख्यावदा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य महेंद्र गुर्जर , सरपंच नीरज नागर , जगदीश गुर्जर मदनपुरा , पंचायत समिति सदस्य गजराज मीणा , विकास अधिकारी मजहर इमाम, तहसीलदार अनिता सिंह , हल्का पटवारी, काननूगो, सहित ग्राम पंचायत कर्मचारी पुलिस प्रशासन मौजूद रहा ।

फोटो