2.50 करोड़ रू. से मिलेगी 9 गॉंवों को खारे पानी से निजात- रामनारायण मीना

in #kota2 years ago

2.50 करोड़ रू. से मिलेगी 9 गॉंवों को खारे पानी से निजात- रामनारायण मीना

भुवनेश प्रजापति पत्रकार

विधायक पीपल्दा एवं पूर्व सांसद रामनारायण मीना ने बताया कि इटावा एवं सुल्तानपुर पंचायत समिति क्षेत्र में कई गॉंवों के निवासी खारे एवं खराब गुणवत्ता वाला पानी पीने के लिए कई वर्षों से मजबूर हैं। उन्होंने क्षेत्र भ्रमण एवं जनसंपर्क के माध्यम से गॉंव-गॉंव जाकर खारे पानी से जूझ रहे लोगों की समस्या को जाना तथा लगभग सभी गॉंवों को मीठा पानी दिलवाने के लिए पेयजल योजनाओं के प्रस्ताव तैयार करके भिजवाने के लिए अधिकारियों को निर्दिष्ट किया गया तथा प्राथमिकता से पेयजल योजनायें स्वीकृत करवाने के लिए राजस्थान विधान सभा के माध्यम से जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं मुख्य मंत्री राजस्थान सरकार का ध्यान आकृष्ट किया गया है, जिनके निर्देशानुसार क्षेत्र में लगातार पेयजल योजनाएं स्वीकृत हो रही हैं। इसी क्रम में पंचायत समिति सुल्तानपुर के ग्राम तोरण, कूमला, खैरूला, लाखसनीजा, पीपल्दा बीरम तथा पंचायत समिति इटावा के ग्राम बाड़ौली, जटवाड़ा, लक्ष्मीपुरा एवं खेड़ली बैरीसाल के लिए 250 लाख रूपये की लागत से पेयजल योजनाएं स्वीकृत हो गई है, जिनके माध्यम से इन ग्रामों के निवासियों को खारे एवं खराब गुणवत्ता वाले पानी से निजात मिलेगी एवं मीठा पानी ग्रामवासियों के लिए उपलब्ध हो सकेगा।Screenshot_20220618_153310.jpgScreenshot_20220618_153310.jpg

Sort:  

Good news