_अग्निपथ योजना के खिलाफ किया विरोध-प्रदर्शन,_* *अग्निपथ योजना युवा बेरोजगारों के साथ अन्याय है*

in #kota2 years ago

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना:

अग्निपथ योजना के खिलाफ किया विरोध-प्रदर्शन,

अग्निपथ योजना युवा बेरोजगारों के साथ अन्याय है
IMG-20220627-WA0222.jpg

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार सुल्तानपुर पंचायत समिति मुख्यालय पर पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना देकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। पंचायत समिति कार्यालय के समक्ष कांग्रेसी एकत्र हुए और धरना लगाकर बैठ गए। वहां भी अग्निपथ योजना को बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है।
इस अवसर पर पूर्व पीसीसी सदस्य नसरू खान व जिला परिषद सदस्य हेमंत मीणा ने बताया भारतीय जनता पार्टी की सरकार 8 वर्ष पहले जनता से झूठे वादे कर सत्ता में आई थी।
आने वाले समय में जनता इनको जवाब देगी। अग्निपथ योजना से सैकड़ों युवा बेरोजगारों के साथ अन्याय हो रहा है।
केंद्र सरकार की सभी योजनाएं पूरी तरह से फेल है और यह सरकार भी फेल है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम अग्निपथ योजना को वापस लेने के लिए ज्ञापन सौंपा ।
इस मौके पर कांग्रेस नेता महावीर मीणा कचोलिया , सुरेंद्र मीणा ख्यावदा सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष, पुर्व डायरेक्टर महैंद्र गुर्जर, विधायक प्रतिनिधि लोकेश बावंता, सरपंच बृजराज मीणा, संतोष बेरवा, अजरूद्दीन खान, नरेंद्र दाधिच, कमलेश नागर, देवेंद्र मीणा, रामबिलास मीणा, गिरिराज मीणा, डायरेक्टर कृपा शंकर मीणा, भोजराज गुर्जर, परमेश्वर सामरिया, पुर्व सरपंच बालू राम मेघवाल , राकेश मीणा,
सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

फोटो
सुल्तानपुर पंचायत समिति में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देते कांग्रेस कार्यकर्ता