दुराचार के आरोपी को 20वर्ष के सश्रम कारावास व पांच हजार के अर्थदंड से दण्डित करने का फैसला

in #korte2 years ago (edited)

नाबालिग बालिका का अपहरण कर दुष्‍कर्म के आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 रू जुर्माना

वर्थियम न्यूज सीधी म प्र।

    तृतीय अपर सत्र न्‍यायालय सीधी द्वारा विचारण उपरांत थाना कोतवाली सीधी के अपराध क्रमांक 573/17 म.प्र. शासन विरूद्ध सोनू कोल पिता गुड्डा कोल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम मधुरी पवाई थाना कोतवाली जिला सीधी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 रू अर्थदंड से दण्डित करने का निर्णय पारित किया गया। 
    मीडिया सेल प्रभारी कु. सीनू वर्मा द्वारा बताया गया कि दिनांक 22.07.17 को समय लगभग 02:30 बजे आरोपी सोनू कोल पिता गुड्डा कोल द्वारा अपने ही गांव की 15 वर्षीय पीडिता को जबरदस्‍ती हांथ पकडकर खीचंते हुये ले गया जब वह  चिल्‍लाने लगी तो उसका मुंह दबाकर अपहरण किया एवं डेम्‍हा वाली पहरी में ले जाकर सागौन, सेंधा झाड के नीचे दुराचार किया इतना ही नहीं आरोपी ने ग्राम का‍रगिल में अपनी नानी के घर  ले गया जहां बार बार बलात्‍संग किया पीड़िता जब उसके चंगुल से मुक्त हुई तो  थाना में शिकायत दर्ज कराई जिसपर पुलिस थाना कोतवाली में अपराध क्र. 573/17 अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया। विवेचना पश्‍चात् अभियोग पत्र न्‍यायालय सीधी के समक्ष प्रस्‍तुत किया गया जहां न्‍यायालयीन विचारण के दौरान जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती भारती शर्मा के द्वारा सशक्‍त पैरवी करते हुए अभियुक्‍त को दोषी प्रमाणित कराया गया एवं माननीय न्‍यायालय से अधिकतम सजा दिये जाने की अपील की गई। परिणामस्‍वरूप न्‍यायालयीन सत्र प्रकरण क्रमांक 212/18 में  तृतीय अपर सत्र न्‍यायालय (पाक्‍सो एक्‍ट) सीधी द्वारा अभियुक्‍त सोनू कोल के विरूद्ध धारा 363, 366, 376(3) भादवि एवं पाक्‍सो एक्‍ट की धारा ¾ में दोषसिद्धि का निर्णय पारित करते हुये 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 रू अर्थदंड से दंडित किया गया। 

00000000000Sidhi-Court.jpg
सांसद द्वारा एनसीएल से प्रदान कराई गई जिले को 04 शव वाहन

लोगों को सस्ती, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं हमारी प्राथमिकता - सांसद श्रीमती पाठक

सीधी

सांसद रीती पाठक के प्रयास से नार्दन कोल फील्ड सिंगरौली के द्वारा जिले को 04 शव प्रदान किया गया है। प्रदत्त 04 शव को सांसद श्रीमती पाठक एवं कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा हरी झंडी दिखाकर कार्य क्षेत्र के लिए रवाना किया गया। सांसद श्रीमती पाठक ने कहा कि लोगों को सस्ती, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार तत्पर है। सरकार द्वारा लगातार स्वास्थ्य क्षेत्र में संसाधनों की बढ़ोत्तरी की जा रही है। उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों से कहा कि उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करते हुए लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं। लोगों को सहजता और सरलता से स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मिलें। मरीजों में किसी भी प्रकार का भटकाव या असंतोष नहीं होना चाहिए। उन्होंने सभी चिकित्सकों को आपसी समन्वय एवं सेवाभाव से कार्य करने के लिए कहा है।

 इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ देवेन्द्र सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, चिकित्सक गण, मीडिया प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

000000

कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

सीधी
कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। कलेक्टर श्री मालवीय ने अस्पताल प्रबंधन को कड़े निर्देश दिए है कि जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखें। व्यवस्थाओं में सुधार नहीं होने पर लापरवाह अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

       उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय वह स्थान है जहां मरीज स्वस्थ होने के लिये आता है। यह आवश्यक है कि जिला चिकित्सालय परिसर पूर्ण रूप से स्वच्छ एवं संक्रमण मुक्त रहे। यह अस्पताल प्रबंधन एवं मरीजों के परिजनों की संयुक्त जिम्मेदारी है कि अस्पताल का परिसर साफ एवं स्वच्छ रहे। उन्होंने निर्देशित किया है कि जिला चिकित्सालय में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। नियत समय पर चिकित्सकों की उपस्थिति रहे तथा मरीजों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं सहज रूप से उपलब्ध कराई जाए। कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान कार्डधारी सभी हितग्राहियों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाए। साथ ही पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाएं जाएं। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।

 कलेक्टर श्री मालवीय द्वारा जिला चिकित्सालय के निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण अवलोकन किया गया। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं समय सीमा का ध्यान में रख कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

0000000

विश्व एड्स दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक दिसंबर को जिला अस्पताल में जिला एड्स नियंत्रण समिति द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डॉ देवेंद्र सिंह सिविल सर्जन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। रैली में डॉ हिमेश पाठक नोडल ऑफिसर, डॉ लक्ष्मण पटेल, डॉ हरिओम सिंह सेंगर, आईसीटीसी से संतोष तिवारी, के बी सिंह, जरीना संध्या तुलसा दिनेश गंगा सिंह एवं ग्राम सुधार समिति से परियोजना प्रबंधक मीरा गौतम एवं उनके सहयोगी पूनम सिंह फूलकुमारी और अन्य साथी की उपस्थिति में रैली निकाली गई।

 इसके साथ ही जिला जेल सीधी में एचआईवी एड्स शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला विधिक न्यायालय से जिला न्यायाधीश कविता खरे, अधिवक्ता विनोद श्रीवास्तव सहायक प्रणव मिश्रा एवं जिला अस्पताल से डॉ अमन सिंह, दीना प्रसाद चौबे एवं ग्राम सुधार समिति से विजय साकेत की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 327 कैदियों का एचआईवी एड्स की स्क्रीनिंग की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  सिहावल में एचआईवी एड्स पर जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमें शिव बालक और दिग्विजय सिंह उपस्थित रहे। साथ ही ग्राम सुधार समिति सीधी द्वारा अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री बघवार में ट्रक यार्ड में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य रुप से बघवार सीमेंट फैक्ट्री की  सीएमएचओ सौमी सरकार , डॉ तिरुमलाई की उपस्थिति में कार्यक्रम किया गया जिसमें नुक्कड़ नाटक और कविता का आयोजन, चल चित्र के माध्यम से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 150 ट्रक ड्राइवरों की स्क्रीनिंग की गई और सभी को निःशुल्क कंडोम वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम सुधार समिति परियोजना प्रबंधक मीरा गौतम सुरेंद्र शुक्ला गिरीश तिवारी निशा एवं फैक्ट्री के तरफ से ट्रक ड्राइवर साथी वा कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Ph 05.jpegPh 09.jpegPh 11.jpegPh 08.jpegPh 10.jpeg