अवैध कोयला परिवहन पर वन विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही

in #korea2 years ago

मनेन्द्रगढ़ में अवैध कोयला परिवहन पर वन विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही

कोरिया- लगातार वन परीक्षेत्र मनेंद्रगढ़ अंतर्गत अवैध कोयला उत्खनन एवं परिवहन की सूचना पर वन परीक्षेत्र अधिकारी हीरालाल सेन द्वारा क्षेत्र में अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है जिसमें बिट झगराखण्ड से 30 बोरी कोयला जप्त कर कार्यवाही की गई वही वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि लगातार उन्हें मुखबिर और से सूचना मिल रही थी कि वन परिक्षेत्र से अवैध कोयले का उत्खनन किया जा रहा है जिसकी सूचना पर वन परीक्षेत्र अधिकारी मनेंद्रगढ़ के निर्देश पर कर्मचारियों को भेजा गया और 30 बोरी अवैध कोयले का भंडारण मिला जिसे सरकारी वाहन से जप्त कर लकड़ी डिपो मनेंद्रगढ़ लाया गया वही आपको बता दें कि वन परीक्षेत्र अधिकारी मनेंद्रगढ़ ने बताया है कि उनके द्वारा अब लगातार वन परिक्षेत्र मनेंद्रगढ़ अंतर्गत किए जाने वाले अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही जारी रहेगी बता दें कि इसके पहले भी रेंजर हीरालाल सिंह के द्वारा कोयला एवं रेत परिवहन पर कार्यवाही की गई है जिससे कोयला एवं रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।