जी. किशन रेड्डी ने कोलकाता में राजा राम मोहन राय की प्रतिमा का अनावरण किया

in #kolkata2 years ago

image0028N1V.jpgकोलकाता-आजादी का अमृत महोत्सव (एकेएएम) के तत्वावधान में संस्कृति मंत्रालय ने आज से कोलकाता में राजा राम मोहन राय की 250वीं जयंती के उपलक्ष्य में पूरे साल चलने वाले उत्सव का उद्घाटन समारोह आयोजित किया। यह अगले साल 22 मई तक चलेगा। उद्घाटन समारोह राजा राम मोहन राय लाइब्रेरी फाउंडेशन, साल्ट लेक, कोलकाता और साइंस सिटी ऑडिटोरियम, कोलकाता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का आयोजन पूर्वी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र (ईजेडसीसी), संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया। केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास (डोनर) मंत्री जी किशन रेड्डी वर्चुअल माध्यम से समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री जगदीप धनखड़ भी मौजूद थे। राजा राम मोहन राय पुस्तकालय फाउंडेशन का भी आज 50वां स्थापना दिवस है।

रेड्डी ने राजा राम मोहन रॉय लाइब्रेरी फाउंडेशन, कोलकाता में वर्चुअल मोड में राजा राम मोहन राय की एक भव्य प्रतिमा का अनावरण किया।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री जगदीप धनखड़ ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को राम मोहन राय के विचारों का अनुकरण करते रहना चाहिए।