भ्रष्टाचार के आरोप के चलते पार्थ चटर्जी मंत्रिमंडल से बर्खास्त

in #kolkata2 years ago

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मंत्री और टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है। शिक्षक भर्ती घोटाले में नाम आने के बाद पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटा दिया गया है। राज्य महासचिव एवं प्रवक्ता कुणाल घोष ने पार्थ चटर्जी को पद से तुरंत हटाए जाने और पार्टी से भी तत्काल निष्कासित किए जाने की मांग की थी। बंगाल के चीफ सेक्रेटरी की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, पार्थ चटर्जी को उद्योग मंत्री के पद से हटाये जाने के साथ-साथ बाकी पदों से भी हटाया गया है। पार्थ चटर्जी को बर्खास्त किए जाने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंत्री के उद्योग और अन्य विभागों को अपने पास रखा है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के अनुसार, चटर्जी से संबद्ध अपार्टमेंट से लगभग 50 करोड़ रुपये की नकदी और 5 किलो सोना बरामद किया गया है। इसके अलावा कुछ संपत्तियों तथा विदेशी मुद्रा से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए गए थे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। ईडी स्कूल सेवा आयोग द्वारा की गई शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितता के आरोपों की जांच कर रहा है।

Sort:  

Please like nd follow me