बज्जू कस्बे में पेयजल किल्लत , दो टैंकर पहुंचे , मोहलो में होगी पेयजलापूर्ति

in #kolayat2 years ago

IMG_20220524_231156.jpg

नहर बंदी के चलते व जलदाय विभाग के स्टोरेज में पानी की कमी से बज्जू कस्बे में पेयजल सप्लाई होगी बाधित अब कस्बे में पेयजल आपूर्ति के लिए घरों में पानी सप्लाई सप्ताह में एक बार होगी इसी किलत को देखते हुवे ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कस्बे में पेयजलापूर्ति के लिए पानी के टैंकरों की उपलब्धता करवाई इसी के चलते मंगलवार देर सांय को पानी से भरे दो टैंकर बज्जू पहुंचे जिसको कस्बे में सप्लाई को लेकर उपखण्ड कार्यालय के आगे से उपखण्ड अधिकारी हरिसिंह शेखावत व बज्जू सरपँच कैप्टन मोहनलाल गोदारा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो कि बज्जू कस्बे के विभिन्न मोहलो में निःशुल्क पानी वितरण करेगा।
बज्जू जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता मुकेश पूरी ने बताया कि नहर बंदी व पानी स्टोरेज की कमी से कस्बे में पानी की किल्लत हो गई है पेयजलापूर्ति के लिए जलदाय विभाग में बने जल्होज अब खाली होने के कगार पर है तथा एक सप्ताह तक पूर्णतया पानी नही पहुंच पाने की आशंका है उसी के चलते जब तक पेयजल की पूर्ण उप्लब्ता नही होगी तब तक बज्जू कस्बे के घरों में नल से पेयजलापूर्ति सप्ताह में एक बार होगी ।
बज्जू सरपंच कैप्टन मोहनलाल गोदारा ने बताया कि पानी की किल्लत को लेकर ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी को अवगत करवाया गया है मंत्री भाटी के निर्देशानुसार पेयजलापूर्ति के लिए पानी से भरे दो टैंकर बज्जू कस्बे के लिए मंगलवार दोपहर उपलब्ध करवाए गए है जो कि बज्जू के विभिन्न मोहलो में पेयजल सप्लाई के लिए उपलब्ध रहेगा।
बज्जू में पेयजलापूर्ति के लिए पहुंचे टेंकरो को कस्बे में रवाना करने के दौरान उपखण्ड अधिकारी हरिसिंह शेखावत, सरपंच मोहनलाल गोदारा, जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता मुकेश पूरी, कॉंग्रेस के युवा नेता सुनील गोदारा, राकेश शर्मा, नवरंग बिशनोई सहित उपस्थित रहे।

Sort:  

गर्मी में जल कि पुर्ति होनी चाहिए