कोलासर में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ

in #kolayat2 years ago

रक्तदान महादान” धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे है, जंहा रक्तदान के प्रति खासकर युवाओं का जोश बिना किसी प्रेरणा के देखा जा सकता है अब इस कड़ी में शहर ही नही अपितु ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़चढ़ कर रक्तदान करने की होड़ सी लगी हुई है । बीकानेर जिले के नजदीकी गांव कोलासर के स्वर्गीय भगवती देवी उपाध्याय पत्नी रामेश्वर लाल उपाध्याय की प्रथम पुण्यतिथि पर गांव कोलासर में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन 22 मई 2022 रविवार को किया गया युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी ने बताया कि भगवती देवी के सुपुत्र महावीर प्रसाद,भवानी शंकर, श्रीभगवान उपाध्याय परिवार कोलासर और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर में बीकानेर पीबीएम ब्लड बैंक टीम की ओर से सुबह 9.15 बजे से 3 बजे तक 185 युनिट रक्त संग्रहित किया गया जिसमें आयोजकों की ओर से अतिथियों द्वारा प्रत्येक रक्तदाता को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि कोंग्रेस नेता बिशनाराम सियाग,उधोगपति राजाराम धारणियां, भाजपा देहात महिला मोर्चा महामंत्री विमला ओम उपाध्याय,कंचन सुथार,गजनेर एसएचोओ धर्मेंद्र सिंह,विप्र सेना देहात जिलाध्यक्ष चन्दू रामाणी,रामदेव मेघवाल,अजित सिंह चारण, रविन्द्र जाजडा़, पत्रकार रजत दाधीच, संजीवनी रक्त वाटिका टीम आदि मौजूद रही कोलासर मेघासर के साथ ग्राम वासियों ने सहयोग से आयोजकों के अनुसार इस ब्लड केम्प में युवाओं महिलाओं द्वारा 185 युनिट रिकॉर्ड तोड़ ब्लड एकत्रित किया गया जिसे पीबीएम ब्लड बैंक को सौंपा गया।IMG-20220522-WA0063.jpg

Sort:  

nice blood donation keep it up