क्रांति फाउंडेशन ने तिरंगा यात्रा निकाली , बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे

in #kolayat2 years ago (edited)

IMG-20220814-WA0063.jpgकोलायत के ऊपरला बास स्थित हनुमान मंदिर से तिरंगा यात्रा निकली । क्रांति फाउंडेशन कोलायत के तत्वधान में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया ।संस्थापक किशोर पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि कोलायत के हनुमान मंदिर से तिरंगा यात्रा शुरू हुई जो अम्बेडकर सर्किल , मुख्य बाजार होते हुए अमर जवान ज्योति स्मारक पर पहुंची । इस दौरान करीब एक हजार ग्रामीण इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। वंदे मातरम भारत माता की जयकरो के नारे भी गूंजे। इस दौरान बलदेव गहलोत, सुमेर सिंह, रमेश पुरोहित, शंभू दयाल पुरोहित , डॉक्टर पुरुषोत्तम पुरोहित , विमल जाजड़ा, राजपाल सिंह, पदम सिंह, पूर्ण सिंह , मुरलीधर सैन, रणजीत सिंह, पवन उपाध्याय, नंदकिशोर जाजड़ा, जय प्रकाश शर्मा, नन्दकिशोर शर्मा, अनीस सेवग, अधिवक्ता अरुण राठौड़, मांगीलाल पंचारिया ,हीरालाल नायक ,महेश पुरोहित, अविनाश रंगा, मनोज रामावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.