भारतीय किसान संघ विकास खण्ड मिलक का चुनाव हुआ सम्पन्न ।

in #kisan2 months ago

IMG-20240626-WA0306.jpg
मिलक। भारतीय किसान संघ की बैठक एम. एस. बैंकट हॉल लोहापट्टी भोलानाथ मेन रोड मिलक में संपन्न हुई। बैठक में आगामी तीन वर्षों के लिए विभाग संगठन मंत्री रमेश चन्द्र की देखरेख में नगर मिलक व विकास खण्ड मिलक की कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने बताया कि प्रत्येक तीन वर्ष के लिए भारतीय किसान संघ द्वारा चुनाव कराया जाता है इसी क्रम में नगर मिलक के अध्यक्ष ब्रह्माशंकर पाण्डेय एवं मंत्री देवेन्द्र कुमार तथा विकास खण्ड मिलक के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह गंगवार एवं मंत्री रामबहादुर गंगवार भगत जी समेत दोनों इकाईयों में कुल इक्कीस इक्कीस लोगों की कार्यकारिणी बनाई गई है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने बैठक में बोलते हुए कहा कि भारतीय किसान संघ किसानों के लिए ही किसानों के द्वारा बनाया गया एक राष्ट्रवादी किसान संगठन है जो कि देशहित को सर्वोपरि मानकर किसान हित में कार्य करता है। हमारा नारा है कि देश के हम भण्डार भरेंगे, लेकिन क़ीमत पूरी लेंगे। तथा जो हमसे टकराएगा वह हममें मिल जाएगा। इस प्रकार के विचार लेकर भारतीय किसान संघ कार्य करता है। आज सभी पदाधिकारियों से आग्रह किया गया किया गया है कि वह संगठन की रीति नीति के हिसाब से किसान हित में कार्य करेंगे। तथा संगठन को मजबूरी प्रदान करेंगे। इस अवसर पर मथुरा प्रसाद दिवाकर, हुलासराय, वीरेश शर्मा, विशाल दुबे, रिज़बान अली, रवि लोधी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता बन्धु मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट रामनाथ गोस्वामी