31 जुलाई तक होगा ई-केवायसी और आधार लिंकेज कार्य ----

in #kisan2 years ago

FB_IMG_1659018146316.jpg
प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत कृषकों के ई-केवायसी और आधार लिंकेज कार्य आगामी 31 जुलाई तक किया जाएगा। ई-केवायसी सीएससी सेन्टर से भी करा सकते हैं। साथ ही अधीक्षक भू-अभिलेख छतरपुर ने बताया कि ऐसे हितग्राही जिन्हें शासन की स्वामित्व योजनांतर्गत भू-खण्ड का अधिकार पत्र दिया गया है वे अधिकार पत्र के द्वारा अपने क्षेत्रीय बैंक से अपना स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण प्राप्त करने आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिले के कृषक बोई गई फसल की स्वयं गिरदावरी निर्धारित एमपी किसान एप पर नियत दिनांक 1 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक की अवधि में कर सकेगें। जिसमें संबंधित हल्का पटवारी सहयोग करेंगे।