कुपोषण को दूर कर पोषण व्यवहार अपनाने का दिया संदेश

in #khetadi2 years ago

बाल विकास परियोजना अधिकारी खेतड़ी संजय चेतानी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रति वर्ष सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रतिदिन अलग अलग तरह की गतिविधियों का आयोजन कर जन समुदाय में कुपोषण को दूर करने तथा पोषण व्यवहार अपनाने का संदेश दिया जाता है।
इसी कड़ी में आज खेतड़ी ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ दिमाग का निवास होता हैकि थीम पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
मुख्य कार्यक्रम आंगनबाड़ी केंद्र गोठडा 2 पर महिला पर्यवेक्षक कमलेश मंडार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
इसमे उपस्थित जन समुदाय को कुपोषण से बचाव के तरीके बताए गए।
इस अवसर पर चिकित्सा विभाग के सहयोग से शक्ति दिवस भी मनाया गया।यह कार्यक्रम प्रत्येक मंगलवार को बच्चों, किशोरियों, महिलाओं में एनीमिया की दर कम करने के लिए मनाया जाता है। इसके तहत एनीमिया की स्क्रीनिंग,हीमोग्लोबिन की जांच , व एनीमिया का उपचार , आयरन टेबलेट्स का वितरण आदि गतिविधियों का भी आयोजन किया गया।
इस मौके पर आंगनबाड़ी केंद्र पर खिलौना बैंक की स्थापना में सहयोग देने वाली भामाशाह सम्पति, पिंकी,मंजू, संजू, सावित्री,सुनीता पूनम आदि का सम्मान किया गया।।
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरोज , आशा सहयोगिनी सुमन,सहायिका भगवानी, ज्योति सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित रहे।

Sort:  

All news like done sir