चातुर्मास के लिए खेरागढ़ पहुंचे जैन मुनि पूज्य गुरुदेव धैर्य मुनि महाराज

in #kheragarh2 months ago

Screenshot_20240715_110820.jpg

खेरागढ़।जैन मुनि हठयोगी धैर्य मुनि जी महाराज का रविवार को खेरागढ़ में मंगल प्रवेश पर कस्बा वासियों द्वारा बैंड बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया। जैन मुनि के स्वागत के लिए खेरागढ़ के लोगों की ओर से जगह-जगह तोरणद्वार सजाए गए थे। वहीं लोगों द्वारा जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। विदित हो कि जैन मुनि पूज्य गुरुदेव धैर्य मुनि जी महाराज अपने चातुर्मास के लिए खेरागढ़ पधारे हैं।

रविवार को अग्रवाल भवन से मुनि जी महाराज अपने शिष्यों और कस्बावासियों के साथ बाईपास रोड़, जिलापंचायत मार्केट,सब्जी मंडी,ऊँटगिर रोड़ होते हुए कस्बे के महावीर शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज पँहुचे। इस दौरान श्रद्धालुओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इससे पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ था।

महावीर शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज खेरागढ़ के प्रबंधक जगमोहन शर्मा के अनुसार यह चातुर्मास प्रवेश व खेरागढ़ कस्बे में शोभायात्रा का आयोजन 14 जुलाई दिन रविवार से 15 नवम्बर 2024 तक कस्बे के श्री महावीर शिक्षण संस्थान ऊँटगिर रोड़ खेरागढ, जनपद- आगरा के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है।

परम् पूज्य श्री महाराज जी द्वारा इस चातुर्मास में श्रमण सनातन शिक्षा के नये आयामों को ऊंचाईयों तक सभी के सहयोग द्वारा पहुँचाने का संकल्प लिया गया है। पूज्य महाराज जी द्वारा इस शिक्षण संस्थान में गरीब, बेसहारा, असहाय व जरूरतमंद छात्र छात्राओं की निःशुल्क शिक्षा देने का लक्ष्य रखा गया है।

जिसमें प्रारम्भिक शिक्षा के रूप में श्रमण सनातन शिक्षा को साथ चलायें जाने हेतु नया अभियान प्रारम्भ किया है। इसके अलावा इस शिक्षण संस्थान में अतिरिक्त शिक्षण कक्षों का निर्माण तथा गरीब छात्र छात्राओं के आवास व भोजन शाला का निर्माण, व्यवस्थित संत विहार भवन का निर्माण तथा जैन शिक्षा हेतु अतिरिक्त भवन का निर्माण इनकी प्राथमिकता है।

चातुर्मास स्वागत समिति के व्यवस्थापक धीरज शर्मा ने बताया कि बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों व समस्त प्रेमीजन के लिये उनके आवास एवं भोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था रखी गई है। इस दौरान मुनि जी अपने मंगल प्रवचनों से भक्तों को निहाल करेंगे।