मंतशा खातून को मिला प्रथम स्थान

in #khel2 years ago

मंतशा खातून को मिला प्रथम स्थान

संतकबीरनगरः उच्च प्राथमिक विद्यालय परसा माफी में हुई चित्रकला की पेंटिंग दिखाते प्रतिभागी।
मेंहदावल, हिसं। सांथा ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय परसा माफी में सोमवार को बच्चों के द्वारा शिक्षक शिक्षार्थी आत्मीय संबंध अभियान के तहत पेंटिंग एवं चित्रकला संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में मंतशा खातून ने प्रथम, रिजवान रफीक द्वितीय तथा अंकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने मेजपोश गुलदस्ता, पेन स्टैंड, एवं अन्य सजावटी विभिन्न विषयों पर आधारित पेंटिंग बनाई। विद्यालय के शिक्षक डा राघवेंद्र प्रताप ने बताया कि बच्चे सही ढंग से तभी सीख पाते हैं जब विद्यालय का वातावरण रुचिकर हो। बच्चों को विद्यालय वातावरण में सहज होने तथा भावनात्मक रूप से सुदृढ़ होने के लिए शिक्षकों के द्वारा विषय से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ खेल गतिविधियां भी कराया जाना आवश्यक है। प्रधानाध्यापक बदरुद्दीन अंसारी ने बच्चों को इस तरह की गतिविधियों में लगातार भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।Screenshot_2022-11-22-06-14-34-78_b4c4c6c886366d4ed0cb85b4a0ce8548.jpg