राम जी की झांकी बनी आकर्षण, श्रद्धालुओं ने भगवान राम का लिया आशीर्वाद

in #khataoli2 years ago

()

रामनवमी के उपलक्ष्य में निकाली शोभायात्रा,

रामजी की झांकी बनी आकर्षण, श्रद्धालुओं ने भगवान राम का लिया आशीर्वाद

श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में खतौली शहर में शोभायात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पारस जैन पूर्व चेयरमैन नगरपालिका खतौली के कर कमलों द्वारा किया गया जिसमें पारस जैन ने फीता काटकर के कार्यक्रम का उद्घाटन किया इस मौके पर दुष्यंत कुमार अनु प्रधान ऋषि पटेल मंत्री प्रवीण कुमार कोषाध्यक्ष विपिन कुमार भाजपा नेता अनुज सेहरावत राकेश पटेल रजनीश मिश्रा सचिन पटेल नरेंद्र जैन गुल्लू आदि ने बताया कि हर साल इसका आयोजन धूमधाम से किया जाता है। शोभायात्रा को पारस जैन जी ने झंडी देकर रवाना किया। पिछले 2 साल में महामारी के चलते एक सीमित प्रोग्राम किया गया था लेकिन इस बार भव्य समारोह का आयोजन किया गया।इसमें शहर वासियों ने हजारों की संख्या में भाग लिया। उन्होंने कहा कि भगवान राम जी की सवारी से सारे शहर ने आशीर्वाद लिया और विश्व शांति की कामना की। इसके अलावा श्री राम जी की झांकीआकर्षण का केंद्र रहे। शोभायात्रा ठाकुरद्वारा बड़ा बाजार खतौली से चलकर मेन रोड को होते हुए मेंनचोप्ले से होते हुए से थाने के सामने से हो करके बाजार रोड क्षेत्र में निकाली गई।

Sort:  

आप किसी की पोस्ट को लाइक नहीं करेंगे तो दूसरा भी आपकी पोस्ट को लाइक नहीं करेगा सिर्फ खबरें लिखने से वर्दीयम डॉलर नहीं मिलेगा इस प्रोजेक्ट की खासियत यह है कि जितना लाइक आएगा उतना वर्दीयममें डॉलर मिलेगा अतः आपसे अनुरोध है कि आप सभी की खबरों को लाइक या कमेंट करिए धन्यवाद