खरगोन पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

in #khargone2 years ago

IMG-20220913-WA0076.jpg

खरगोन पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

• 03 आरोपी गिरफ्तार
• 06 ग्राम 82 मिलीग्राम स्मैक जप्त
• जप्तशुदा स्मैक की कीमत लगभग 26,000/- रुपये

दैनिक केसरिया हिंदुस्तान विपिन दीवान जिला ब्यूरो चीफ खरगोन

खरगोन 13 सितंबर मध्य प्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है । पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण झोन श्री राकेश गुप्ता, पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज श्री तिलक सिंह के द्वारा आदतन अपराधियों पर लगातार निगाह रखते हेतु एवं आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । उक्त निर्देशों के पालन मे पुलिस अधीक्षक खऱगोन श्री धर्मवीरसिंह के निर्देशन, अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्री जितेन्द्रसिंह पवांर, अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) श्री मनीष खत्री, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (बड़वाह अनुभाग) श्री विनोद दीक्षित के मार्गदर्शन मे थाना बड़वाह मे अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।

दिनांक 08.09.22 को थाना बड़वाह पर मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, 01 व्यक्ति परदेशीपुरा मोघट जिला खण्डवा तरफ से एडवेंड एकडमी नावघाट खेडी बडवाह के पास किसी अन्य व्यक्ति को अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) बेचने की फिराक में आने वाला है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी बड़वाह श्री प्रकाश वासकले के नेतृत्व में पुलिस हेतु टीम का गठन कर एडवेंड एकडमी नावघाट खेडी बडवाह में रवाना किया गया ।

थोड़ी देर बाद मुखबिर के बताए अनुसार हुलिये का व्यक्ति एवं एक अन्य व्यक्ति दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा । पकड़ मे आए व्यक्ति ने अपना नाम फजल उर्फ सोनू निवासी खण्डवा तथा दूसरे ने अपना नाम सुमित निवासी बडवाह बताया जिनकी विधिवत तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 06 ग्राम 82 मिलीग्राम जिसकी कीमत लगभग 26000/- रुपये को विधिवत जप्त किया गया । उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना बड़वाह मे अपराध क्र 524/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया व आरोपियों ने पूछताछ मे पुलिस को बताया कि उक्त मादक पदार्थ स्मैक इमरान उर्फ काला निवासी खजराना इन्दौर से लेकर आना बताया गया । उक्त दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया जो उपजेल मण्डलेश्वर में निरुध्द है । प्रकरण की विवेचना के दौरान दिनांक 13.09.22 को आरोपी इमरान उर्फ काला पिता ईशाक खांन निवासी अहमद नगर खजराना इन्दौर को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी को माननीय विशेष न्यायालय मण्डलेश्वर पेश किया गया है ।

गिरफ्तार आरोपी –

  1. फजल उर्फ सोनू पिता जाफर खांन जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी परदेशी मोहल्ला जिला खण्डवा
  2. सुमित पिता जितेन्द्र गोड उम्र 19 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी बडवाह
  3. इमरान उर्फ काला पिता ईशाक खांन उम्र 38 साल निवासी अहमद नगर खजराना इन्दौर

पुलिस टीम-
उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (बड़वाह अनुभाग) श्री विनोद दीक्षित के मार्गदर्शन मे व थाना प्रभारी बड़वाह श्री प्रकाश वासकले के नेतृत्व में उप निरी. आर.ए यादव, उप निरीक्षक मिथुन चौहान, आर. 954 कपील मीणा, आर 631 संदीप, आर 640 मंगलेश, आर 1054 प्रकाश का विशेष योगदान रहा ।