ठेले और टैंकर से ग्रामीण जुटा रहे पानी

in #khargone2 years ago

खरगोन। सेगांव नगर में गर्मी में पेयजल संकट ने भीषण रूप ले लिया है। पूरे नगर में एक सप्ताह छोड़कर पेयजल प्रदाय किया जा रहा है। वहीं बाजार में जल प्रदाय किया ही नहीं जा रहा है। होटल व्यवसायी और अन्य टैंकरों से पानी बुलाकर व्यापार कर रहे हैं। ग्रामीण सुबह से शाम तक पानी के लिए भटक रहे हैं। बारिश की बेरुखी व अल्प वर्षा के कारण क्षेत्र के कुएं सूख गए हैं। होटल व्यवसायी मुकेश यादव ने बताया कि टैंकर से पानी बुलाना भी अब महंगा पड़ रहा है। नगर की शिव शक्ति कालोनी के राजेश दसौंधी ने बताया कि कालोनी में करीब 45 दिन से पेयजल नहीं मिला है। कालोनीवासी परेशान है। कालोनी वासियों का कहना है कि कई बार जवाबदारों को शिकायत करने के बाद भी समस्या का हल नहीं किया जा रहा है। कालोनीवासी टैंकर बुलाकर पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। जल संकट को लेकर दो बार नगर की महिलाओं ने पंचायत और जनपद मुख्यालय का घेराव कर धरना दिया। सड़क पर चक्काजाम करने की काेशिश भी की। बावजद इसके अब तक पेयजल व्यवस्था नहीं सुधरी है।