दावा अभिकरण के लिए नियुक्त सदस्यों के सहायक किए नियुक्त

in #khargone2 years ago

खरगोन।Logopit_1602598212437.png शहर में 10 अप्रैल का रामनवमी पर शोभायात्रा के दौरान हुए पथराव व आगजनी में शहर की लोक एवं निजी संपत्ति को हुए नुकसान के निवारण एवं वसूली के लिए राज्य शासन के गृहविभाग द्वारा नियुक्त सदस्यों के सहायक के रूप में अपर कलेक्टर श्री एसएसएस मुजाल्दा ने आदेश जारी कर आधिकारियों का दावा अधिकरण दल गठित किया है। गठित दल की समस्त व्यवस्थाओं के लिए एसडीएम खरगोन श्री मिलिंद ढोके को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। गृह विभाग ने तत्कालीन जिला न्यायाधीश अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार मिश्रा और मप्र शासन के तत्कालीन सचिव श्री प्रभात पाराशर को नियुक्त किया है। श्री मिश्रा के सहायक के लिए सर्व शिक्षा अभियान के परियाजना अधिकारी श्री कमलेश डोंगरे और कृषि विभाग के श्री संदीप सरकानूनगो को नियुक्त किया है। इसी प्रकार मप्र शासन के तत्कालीन सचिव श्री प्रभात पाराशर के सहायक के रूप में जनजातीय कार्य विभाग के सहायक संचालक श्री एबी गुप्ता एवं जनजातीय कार्य विभाग के जिला क्रिडा अधिकारी श्री अश्विन गुप्ता एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खरगोन के कार्यपालन यंत्री के स्टेनो श्री एसआर भटोले को गठित दल के स्टेनो कार्य संपादन के लिए नियुक्त किया है। वहीं दल के श्री डोंगरे एवं श्री गुप्ता को दल में अपने-अपने विभागीय कर्मचारियों में से 02 सहायक ग्रेड-तीन जिन्हें कम्प्यूटर का ज्ञान एवं 01 कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं 04 भृत्य करने तथा इसके अतिरिक्त दो कम्प्यूटर मय नेट की व्यवस्था करना होगा।