5 ग्राम स्मैक सहित पुलिस ने मुल्जिम को पकड़ा

in #khanuwali2 years ago

IMG-20220822-WA0006.jpg
खाजूवाला क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है और पुलिस लगातार कार्यवाही कर मुल्जिमों को सलाखों के पीछे पहंुचा रही है। फिर भी आये दिन नशा बेचने और रखने वाले पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं।
थानाधिकारी अरविन्द शेखावत ने बताया कि जन्माष्टमी की रात्रि गस्त के दौरान कृषि मण्डी विस्तार रोड़ होटल के पास सामने से आ रहे मोटर साईकिल चालक की मोटरसाईकिल पुलिस को देखकर डगमगा रही थी। पुलिस ने गाड़ी रोककर मोटरसाईकिल पर सवार युवकों को रुकने का ईशारा किया तो अलकेश पुत्र सुभाष जाति बिश्नोई निवासी 2 केडब्ल्यूएम पुलिस के हत्थे चढ़ गया जबकि दूसरा साथी लोकेन्द्र पुत्र देवीलाल जाति बिश्नोई निवासी 11 बीडी भागने में सफल हो गया। पुलिस ने तलाशी ली तो अलकेश की जेब से 5 ग्राम स्मैक (चिट्टा) बरामद हुई। पुलिस ने मुल्जिम अलकेश के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 8/21 एनडीपीएस एक्ट में मुकदजा दर्ज किया तथा मोटरसाईकिल को जप्त किया। प्रकरण की जांच दंतौर थानाधिकारी हरपालसिंह कर रहे हैं। पुलिस गस्त में थानाधिकारी अरविन्द शेखावत के साथ चालक मदनलाल, हैड कॉस्टेबल धर्माराम, कॉस्टेबल भागीरथ, कॉस्टेबल सुरेश कुमार साथ रहे।