कल्याण समिति द्वारा सेना भर्ती प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन

in #khanuwali2 years ago

घड़साना की सीमावर्ती ग्राम पंचायत6 एसकेएम सखी आज सीमाजन कल्याण समिति द्वारा सेना भFB_IMG_1656301028962.jpgर्ती प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन किया गया इस अवसर पर BSF के वरिष्ठ अधिकारी और सीमाजन कल्याण समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी इस सेमिनार में मौजूद रहे BSF की तरफ से इंस्पेक्टर AS भाटी, जी ब्रांच से SI अरुण प्रकाश, मनोज प्रताप सिंह इस सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए सेमिनार में पहुंचे युवाओं को किस प्रकार से सेना में भर्ती होना है और किस प्रकार से तैयारी करें इन सभी की जानकारी पूरे विस्तार के साथ दी गई और युवाओं के मन में आ रही शंकाओं को भी दूर किया, हाल में ही केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई वर्तमान की स्थिति में अग्नीपथ योजना को लेकर आ रही विभिन्न भ्रांतियों को भी दूर किया गया BSF के पदाधिकारियों ने सभी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा हमें इस योजना का लाभ लेना चाहिए क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा यह योजना काफी गुणकारी लाभकारी और देश हितकारी है हमें इस योजना के लेकर किसी प्रकार का भ्रम नहीं रखना चाहिए क्योंकि यह देश की सुरक्षा का मामला है और सेना के जवानों ने जो निर्णय लिया है वह देश हित में ही लिया है इसलिए इस योजना से सभी युवा लाभ लें और देश की सेवा करने का पुण्य प्राप्त करें वही सीमा जन कल्याण समिति के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य हेतराम बिश्नोई, जिला अध्यक्ष नंदराम जी, जिला मंत्री सतपाल सिंह राणा, जिला युवा आयाम प्रमुख देवीलाल बिश्नोई, जिला सह मंत्री पूर्ण राम जी, जिला संपर्क प्रमुख जगदीश जी गोदारा, जिला संगठन मंत्री लादूराम जी, तहसील अनूपगढ़ संपर्क प्रमुख महेंदर श्योराण ,दिनेश कुमार , संघ के खंड सह कार्यवाह कृष्ण सोलंकी, विकास विश्नोई,प्रेम सिन्धी, रमेश कुमार आदि मौजूद रहे वही सीमा जन कल्याण समिति के देवीलाल बिश्नोई ने खेलों संबंधित गतिविधियों के बारे में युवाओं को बताया बता दें कि देवीलाल बिश्नोई राष्ट्रीय स्तर तक विभिन्न खेलों में कोचिंग दे चुके हैं सीमा जन कल्याण समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा सीमा जन कल्याण समिति की गतिविधियों से अवगत करवाते हुए सीमावर्ती क्षेत्र में प्रत्येक नागरिक की अहम जिम्मेदारी है इन सभी दायित्वों से सीमान्त क्षेत्र के लोगों को अवगत करवाया इस सेमिनार के बाद सीमा जन कल्याण समिति व बीएसएफ के संयुक्त तत्वावधान सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को निशुल्क सेना भर्ती हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा

Sort:  

Ok

Good

https://wortheum.news/@shankarbansari

अपील

बूंद बूंद से घड़ा भरता है
हमने पहल कर दी है

हमने आपको लाइक और फॉलो किया है अब बारी आपकी

आपका सहयोग ही हमें आगे तक ले कर जाएगा

आपके एक लाइक करने से हमें पावर प्राप्त होगी जिससे हम आगे और भी लाइक कर सके

आपकी इच्छा हो तो हमारी खबरों को लाइक और फॉलो करें

G

Good news

very nice work