बीएसएफ ने पुलिस के साथ मिलकर चलाया तलाशी अभियान

in #khanuwali2 years ago

IMG-20220928-WA0012.jpg

बीएसएफ पुलिस ने मिलकर सीमावर्ती क्षेत्र 19 GD,15 H,kk टिब्बा के आसपास के इलाके में बीती रात देर रात्रि तक तलाशी अभियान चलाया यह अभियान मादक पदार्थ और हथियारों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाया गया है सीमा पार से आरे मादक पदार्थ हत्यारों को लाने वाले ड्रोन के खिलाफ चौकसी बढ़ाते हुए यह अभियान चलाया गया
पुष्पेंद्र सिंह डीआईजी,सेक्टर बीकानेर बीएसएफ ने सतराना में रात्रि विश्राम किया और निर्देश दिया कि रात्री में पोलिस से मिलकर अपराधियो के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाए ताकि वो अपराध का रास्ता छोड़कर देश की मुख्य धारा में शामिल हो जिस पर कार्य को अमल में लाते हुए सीओ अमिताभ पंवार ने निर्देशित कर अभियान चलाया
सीमा बीएसएफ 127 बटालियन के डिप्टी कमांडेड पी एस मीना व घडसाना थानाधिकारी के निर्देशन के अनुसार वाहनों की चेकिंग की गई बीएसएफ के हथियारबंद जवानों व पुलिस जवानों की संयुक्त नाकाबंदी में वाहनों की सघन चेकिंग की इस अभियान का मुख्य लक्ष्य सीमावर्ती क्षेत्र में मादक पदार्थ हथियार लाने वाले ड्रोन पर नजर रखना जिससे सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार पाकसीमा से आ रही हीरोइन पर लगाम लगाने के लिए बीएसएफ के जवान सीमा सुरक्षा के साथ-साथ आमजन में नशा रोकने के लिए नशा जागरूक अभियान भी चला रही है साथ ही अंतरराष्ट्रीय विरोधी तत्व सीमावर्ती राज्य में शांति एवं संप्रदायिक सद्भाव बिगड़ने की कोशिश करने वाले पर कड़ी नजर रखें इस मौके पर बीएसएफ की महिला जवान तथा पुलिस के जवान मौजूद रहे