खाजूवाला पुलिस व सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ के जवान एक संयुक्त अभियान

in #khanuwali2 years ago

खाजूवाला बीएसएफ व पुलिस के साथ मिलकर बॉर्डर एरिया ग्राम 20 बीडी शिव मंदिर के पास बीती रात तलाशी अभियान चलाया है की नशीले पदार्थों और हथियार की तस्करी पर अब बीएसएफ ने व पुलिस ने कसा शिकंजा हर कार मोटर साईकिल ट्रेक्टर सब की तलाशी ली जा रही है

बीती रात सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट महेंद्र सिंह के निर्देश पर बीती रात अंतरराष्ट्रीय सीमा में सुरक्षा गांव में सुरक्षा मजबूत करने के लिए खाजूवाला पुलिस व सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ के जवान एक संयुक्त अभियान के तहत रात्रि को दूसरी रक्षा लाइन में ग्राम 20 b.a. पास एक रात को तलाशी अभियान शुरू किया इस दौरान सुरक्षा बल के कमांडेंट अजयवीर सिंह तथा पुलिस थाना खाजूवाला के अधिकारी अरविंद सिंह शेखावत ने बीएसएफ के हथियारबंद जवानों व पुलिस जवानों की संयुक्त नाकाबंदी दौरान आने-जाने सभी वाहनों को गंभीरता से चेक किया गया अभियान में मुख्य लक्ष्य सीमावर्ती क्षेत्रों में मादक पदार्थ हथियार गोला बारूद विस्फोटक सामग्री लाने ड्रोन वे नजर सभी पर रखना अंतर्विरोध के तत्व सीमावर्ती क्षेत्र में दाखिल होना इस मौके पर एसआई सरवन राम कांस्टेबल भागीरथ तथा बीएसएफ की महिला जवान तथा पुलिस जवान मौजूद रहे इसकी बारीकी से चेकिंग की जा रही है कि कोई वोटर लाइन के नजदीक ऐसी गतिविधियों को रोकना और बीएसएफ और पुलिस का मेन मकसद है कि हर दिन अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर के नजदीक ऐसी घटना आती रहती है ड्रोन की तरह सप्लाई किया जाता है नशा उसके तहत पूरी बीएसएफ बॉर्डर सिक्योरिटी अलर्ट है