सांसद ने थामा उल्टा तिरंगा, पकड़े गए तो दी सफाई

in #khandwa2 years ago

खंडवा। आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान घर-घर तिरंगा अभियान को लेकर तिरंगा ध्वज खरीदे जा रहे है। इसी बीच खंडवा में प्रदेश की संस्कृति एवं अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर ने भाजपा नेताओं के झंडे खरीदे और फोटो सैशन कराया। फोटो खिंचवाने के दौरान लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने उल्टा तिरंगा पकड़ा हुआ था। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सांसद ने सफाई देते हुए कहा कि- भूलवश ऐसा हुआ है। वे आगे से ध्यान रखेंगे। जबकि, पार्टी में ही दूसरे गुट के नेता दबी जुबान से कहते रहे कि सांसद पर कार्रवाई होना चाहिए।
वीडियो महापौर-पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह वाले दिन 7अगस्त का है। उसी दिन मंत्री खंडवा पहुंची थी और सांसद, विधायक समेत नेताओं को लेकर घंटाघर चौराहे गई। जहां स्टॉल वाले से 10 तिरंगा ध्वज खरीदें। मंत्री ने आसपास लोगों से अपील कि स्वतंत्रता दिवस पर अपने घरों में तिरंगा जरुर फहराएं। ताकि, स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले शहीदों को सम्मान मिले सकें। इधर, उल्टा तिरंगा थामने के मामले ने तूल पकड़ा तो सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने मीडिया के सामने आकर सफाई दी। उन्होंने कहा ऐसा त्रुटिवश हुआ होगा, उस समय मुझे किसी ने सामने से आकर तिरंगा थमा दिया था। फोटो सैशन के दौरान सभी के हाथों में तिरंगा था।

Sort:  

Good news