खंडवा में लगे ‘सर तन से जुदा’ के नारे, 20 अज्ञात लोगों खिलाफ एफआईआर दर्ज

in #khandwa2 years ago

MP News Update: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक धार्मिक जुलूस में ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने करीब 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. दूसरी ओर, इस घटना पर हिंदूवादी संगठन भड़के हुए हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपियों और उनके नेताओं के खिलाफ कड़े एक्शन की मांग की है.
खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक बार फिर ‘सर तन से जुदा’ की गूंज सुनाई दी. ये विवादित नारा दो दिन पहले एक धार्मिक जुलूस में सुनाई दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में करीब 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, इस घटना पर हिंदूवादी संगठनों ने भी आपत्ति दर्ज की. उन्होंने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कही है. संगठनों का कहना है कि जिसने ये नारे लगाए उनके साथ-साथ उनके नेताओं पर भी कड़ा एक्शन लिया जाना चाहिए.जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले शहर में अल्पसंख्यकों का धार्मिक जुलूस निकला था. यह जुलूस जब जलेगी चौक पर पहुंचा तो उसमें शामिल लोगों ने ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगाए. किसी ने जुलूस में लगाए गए नारों को मोबाइल में रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने इसे कई बार शेयर भी किया. ये वीडियो सामने आने के बाद हंगामा मच गया और लोगों ने अपनी आपत्ति दर्ज की. लोगों ने कहा कि धार्मिक जुलूस में इस तरह के नारे नहीं लगाए जाने चाहिए. इस तरह के नारों से सामाजिक समरसता पर असर पड़ता है.पुलिस ने किया मामला दर्ज
इधर, जब इस घटना का वीडियो पुलिस के पास पहुंचा तो उसने तत्काल मामले की जांच शुरू कर दी. कोतवाली पुलिस ने हिंदूवादी संगठन की शिकायत के बाद अज्ञात 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. ये मामला धारा 188 के तहत दर्ज किया गया है. इस मामले को लेकर हिंदूवादी संगठन के नेता अशोक पालीवाल का कहना है कि जिन्होंने भी ये नारे लगाए उनकी पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. इसके अलावा उनके नेताओं पर भी एक्शन लिया जाना चाहिए.फेसबुक पर नेता को वही धमकी
हिंदूवादी संगठन के नेता अशोल पालीवाल ने खंडवा में लगे उन्मादी नारे की घटना को फेसबुक पर पोस्ट किया. इसके बाद फेसबुक की पोस्ट पर एक व्यक्ति ने विवादित टिप्पणी की है. उस शख्स ने पालीवाल की पोस्ट पर भी ‘सर तन से जुदा’ करने की टिप्पणी की है. इसके बाद हिंदू संगठन और भी आक्रोशित हो गए हैं. उन्होंने खंडवा जिला प्रशासन से मांग की है कि ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए.
khandwa-sar-tan-se-juda.jpg