नन्हे बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोहा

Screenshot_2022_0911_094326.jpg
राज ग्लोबल एकेडमी मलोरना में शनिवार को नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों का उमंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पहले शिक्षक अभिभावक सम्मेलन बच्चों के परफारमेंस से अवगत कराया गया। इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किए। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के दौरान छोटे बच्चों ने रैंप वॉक किया।
उमंग- 2022 कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं विद्यालय की सरंक्षिका चंद्रावती देवी एवं विद्यालय के शिक्षा निदेशक डॉ डीपी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात प्री प्राइमरी की अध्यापिका नेहा सिंह ने सभी अतिथियों आगंतुकों एवं सभी अभिभावकों का स्वागत भाषण के माध्यम से स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत प्री नर्सरी के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद बच्चों ने ग्रुप डांस गलती से मिस्टेक गीत पर किया। जो विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। कार्यक्रम की सभी अतिथियों ने खूब प्रशंसा की। डॉ डीपी सिंह ने कहा कि विद्यालय के छोटे बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मनमोह लिया है। बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए हमारे शिक्षक लगातार प्रयास कर रहे हैं। अभिभावकों के सुझाव इसमें अमूल्य योगदान प्रदान करते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासिका सीमा सिंह, अध्यापिका नेहा सिंह, कुमारी दिव्या सिंह, नेहा शर्मा का विशेष योगदान रहा।
01051810GK_10SKN23_1662838892_1662838892.jpeg