खलीलाबाद से बहराइच तक रेल लाइन बिछाने का खाका तैयार

in #khalilabad2 years ago

FB_IMG_1665632308218.jpg

संतकबीरनगर। खलीलाबाद से बहराइच तक नई रेल लाइन बिछाई जानी प्रस्तावित है। वहीं पहले चरण में खलीलाबाद से बांसी तक रेल लाइन बिछाई जाएगी। उम्मीद है कि 2024 तक खलीलाबाद से बांसी तक नई रेल लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। वहीं खलीलाबाद-बहराइच रेल मार्ग पर पहले 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से ट्रेन चलाए जाने का मानक तय था, लेकिन अब रेल मंत्रालय ने ट्रेन की गति बढ़ाकर 160 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया है। जिसकी वजह से दोबारा नक्शा तैयार हो रहा है।

खलीलाबाद से बांसी-बलरामपुर से होकर बहराइच तक नई रेल लाइन बिछाए जाने की मांग लंबे समय से हो रही थी। डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल और संतकबीरनगर के पूर्व सांसद स्वर्गीय शरद त्रिपाठी ने इसके लिए अथक प्रयास किया था। उसके बाद इस नई रेल लाइन की स्वीकृति मिली थी। खलीलाबाद से बहराइच तक करीब 240 किलोमीटर दूरी तक नई रेल लाइन बिछाई जानी है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। प्रथम चरण में खलीलाबाद से लेकर लेकर बांसी तक 54 किलोमीटर दूरी तक कार्य कराया जाना है। इसमें संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद तहसील क्षेत्र के 29 गांवों के किसानों की 75.128 हेक्टेयर जमीन और मेंहदावल तहसील क्षेत्र के 25 गांवों की 66.862 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जानी है। इस प्रकार कुल 54 गांवों की 142 हेक्टेयर जमीन ली जानी प्रस्तावित थी। पूर्व में चीफ सेक्रेटरी रेलवे बोर्ड आए थे। उन्होंने किसानों और सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों से वार्ता भी की थी। रेलवे के उप मुख्य इंजीनियर रवींद्र मेहता ने बताया कि सिद्धार्थनगर के 28 गांवों की एलाइनमेंट रिपोर्ट तैयार कराई जा चुकी है। इसमें इन रास्ते से नई रेल लाइन जाएगी। खलीलाबाद में एचआरपीजी कॉलेज से आगे सरैया गांव के पश्चिम से रेलवे लाइन बनेगी और बघौली होते हुए बखिरा, मेंहदावल, पसाई, खेसरहा से बांसी तक जाएगी। इसमें दो जगह हॉल्ट बखिरा और पसाई में बनेगा। जबकि बघौली, मेंहदावल, खेसरहा और बांसी में स्टेशन होगा। उम्मीद है कि 2024 तक नई रेल लाइन बिछा दी जाएगी।

खलीलाबाद तहसील के सरैया, समदा, गौरा, भूवर,नाऊडांड, मखदूमपुर,चौकी, अंतरी,चकमदारूल्लाह उर्फ मलौसा,भिरवा, देवकली, चानीडीहा,बढ़याबाबू, खुरजहना, हारापट्टी,बडहरा,चिट्ठापार, भगवानपुर,कडसरी,बरीगांव, लोरिकबारी, तरकुलवा,जीवखाल, नाजिरजोत, मदरहा, देवापार, सईबुजुर्ग,परसोहिया से होकर नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। जबकि मेंहदावल तहसील क्षेत्र के लेदवाश्रीपाल, परसवनिया, घोरकता, अंवरही, तरैना, करमाकला, कुसमहा, कुसौनाखुर्द, नेतारीकला, धुबहा,लमड़ाडाबर,बघिनी, टड़वा,मैनहवा, मंझरिया तिवारी, भैसामाफी,सिघौना, पसाई, रेशमपुर, परसा पांडेय, गुईठहा, समदा,कैपवलिया और अमरही शामिल है।

खलीलाबाद- बहराइच रेल मार्ग पर पहले ट्रेन की गति 120 किलोमीटर प्रति घंटे निर्धारित थी। अब रेल मंत्रालय ने इसकी गति बढ़ाकर 160 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया है। जिसकी वजह से दोबारा नक्शा तैयार हो रहा है। इसमें संतकबीरनगर जिले के कुल 54 गांवों से होकर नई रेल लाइन गुजरेगी। पहले इन गांवों के किसानों की कुल 142 हेक्टेयर जमीन ली जानी थी, लेकिन अब ट्रेन की गति बढ़ाए जाने से और नक्शे में बदलाव होने से 13.39 हेक्टेयर जमीन और बढ़ा दी गई। इन गांवों के किसानों की जमीन अधिग्रहित की जानी है। मुआवजे के लिए 110 करोड़ रुपये प्राप्त हो चुके है। शहरी क्षेत्र में सर्किल दर को दोगुना और ग्रामीण क्षेत्र में सर्किल दर का चार गुुना मुआवजा किसानों को मिलेगा। किसानों के जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।

Sort:  

Please like my post

Please like my post sir please like 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Please like my post sir