ग्राम कोल्हुआ लकड़ा में डबल मर्डर का खुलासा अभियुक्त गिरफ्तार

20220917_095112.jpg

संतकबीरनगर आनन्द पुत्र अर्जुन निवासी कोल्हुआ लकड़ा थाना कोतवाली खलीलाबाद द्वारा सूचना दिया गया कि दिनांक 14.09.2022 की रात्रि को नीरज पुत्र पल्टु व रविन्द्र गुप्ता पुत्र अज्ञात निवासी कोल्हुआ लकड़ा अपने 02 अज्ञात साथियों के साथ मिलकर हमारे घर में पुरानी रंजिश को लेकर आग लगा दिये हैं, जिससे हमारी नानी सुराती पत्नी स्व0 परदेशी व बहन सुमन पुत्री अर्जुन बुरी तरह आग में झुलस गयी हैं । मेडिकल कालेज गोरखपुर में इलाज के दौरान दोनों लोगों की मृत्यु हो गयी है । उपरोक्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 566 / 2022 धारा 304 / 436 / 506 भादवि पंजीकृत किया गया । घटना स्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा श्री सोनम कुमार द्वारा किया गया था । घटना के तत्काल अनावरण हेतु टीम बनाकर कोतवाली खलीलाबाद व सर्विलांस सेल, एसओजी को निर्देशित किया गया था ।
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार* तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आर0के0 भारद्वाज* के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सोनम कुमार* के मार्गदर्शन व अपर पुलिस अधीक्षक *
सन्तोष कुमार सिंह* एवं क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री अंशुमान मिश्र के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक थाना खलीलाबाद * विजय नारायण प्रसाद* व प्रभारी एसओजी धर्मेन्द्र कुमार सिंह* की संयुक्त टीम द्वारा उपरोक्त घटना से संबंधित अभियुक्त रवीन्द्र पुत्र शम्भू नाथ गुप्ता निवासी पाली थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर को तहसील सदर मुख्य गेट के पास से आज दिनांक 16.09.2022 को समय 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया है । घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दविश दी जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
रवीन्द्र पुत्र शम्भू नाथ गुप्ता निवासी पाली थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर हालमुकाम मोहारी पुरवा थाना कोतवाली जनपद बाराबंकी ।
प्रकाश में आये अभियुक्तगण का विवरणः-
1-बिन्देश्वरी पुत्र जगदीश निवासी कोल्हुआ लकड़ा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
2-विक्की पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात

घटना के संबंध में पंजीकृत अभियोगः-*
मु0अ0सं0 566 / 2022 धारा 304 / 436 / 506 भादवि ( विलोपित धारा 304 व बढ़ोत्तरी धारा 302 / 34 भादवि । )
बरामदगीः-* फील्ड यूनिट टीम द्वारा वैज्ञानिक तरीके से संकलित साक्ष्य ।*
लकड़ी का पटा की प्लाई, अधजला कपड़ा , राख, जला कपड़ा, जली माचिस, 05 जोड़ी संदिग्ध चप्पल , तीन (छत से ) प्राप्त, धुएं आलुदा काटन , घटना स्थल से प्राप्त तेल युक्त मिट्टी, एक अदद जली बाल्टी व एक अदद संदिग्ध बाल्टी ।
विवरण –* अभियुक्त द्वारा पूंछताछ में बताया गया कि सुराती देवी का लड़का पृथ्वी दिनाक 11.08.2022 को रक्षाबंधन के दिन मेरी पत्नी माया देवी को लेकर भाग गया था, मेरी पत्नी के साथ मेरा पाँच साल का बेटा भी है व मेरी पत्नी मेरे बाराबंकी स्थित मकान कागज व सारा जेवरात लेकर चली गयी है । इस घटना से मैं काफी दुखी एंव आक्रोशित था, बदला लेने के लिए पृथ्वी के पूरे परिवार को जान से मारना चाह रहा था । इसीलिए मैने अपने साले बिन्देश्वरी पुत्र जगदीश निवासी कोल्हुआ लकड़ा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर जो अपनी बहन माया देवी के भाग जाने के कारण हुई सामाजिक बदनामी से काफी दुखी था, को मुम्बई से खलीलाबाद बुलाया जो कि दिनांक 14.09.2022 को आकर खलीलाबाद सनलाईट होटल मे रुका हुआ था । मैं बाराबंकी से अपनी मोटर साईकिल से खलीलाबाद पहुचा तथा अपने साले बिन्देश्वरी के कहने के अनुसार मैने बस्ती में हाईवे के पेट्रोलपंप पर अपनी मोटरसाईकिल की टंकी में पेट्रोल डलावाकर टंकी को फुल भरवा लिया तथा सनलाईट होटल पहुचा वहा मेरे साले बिन्देश्वरी ने अपने भांजे विक्की को भी बुला लिया । आधीरात में हम तीनो मेरी मोटर साईकिल से नेदुला होते हुए ग्राम कोल्हुआ लकड़ा के लिए चल दिए । उतरावल पंचायत भवन के पास पहुच कर मैने पीपल के पेड़ के नीचे बिन्देश्वरी द्वारा लाये गये प्लास्टिक के डिब्बे में करीब 05 लीटर पेट्रोल रात मे करीब 01.00 बजे अपनी मोटर साईकिल से निकाला । हम तीनो लोग उसी मोटर साईकिल से कोल्हुआ लकड़ा पहुचे जहाँ सुराती देवी व उनके परिवार के लोग अपने मकान के टीन सेड मे सो रहे थे । हम लोगो ने सुराती देवी व उनकी नतिनी सुमन के उपर डिब्बे का सारा पेट्रोल डाल कर जान से मारने के लिए आग लगा दिया तथा उन्हे मरा समझकर हम तीनो उसी मोटर साईकिल से नेदुला होते हुए भाग गये । यह मोटर साईकिल मेरे चाचा के लड़के अनिल गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र गुप्ता के नाम से है, मैने इस मोटर साईकिल से अपने साले बिन्देश्वरी व विक्की को बाराबंकी बस स्टेशन के पास छोड़ दिया था जो वहा से कहीं चले गये । मोटर साईकिल को मैंने बाराबंकी मे अपने मकान पर रखकर इधर उधर छिप छिपकर रह रहा हूँ । आज मै घटना के माहौल के बारे मे जानकारी हेतु खलीलाबाद आया था तथा किसी सुरक्षित स्थान पर छिपने के लिए जा रहा था ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण-
थाना कोतवाली खलीलाबादः- प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद श्री विजय नारायण प्रसाद, का0 सूरज गोंड, का0 अमरजीत मौर्य, का0 रौशन कुमार , का0 सौरभ यादव, म0का0 पूजा जायसवाल, म0का0 कविता सिंह ।
एसओजी टीमः-* प्रभारी एसओजी धर्मेन्द्र कुमार सिंह, हे0का0 विनोद यादव, का0 मनोज कुशवाहा, का0 रमेश यादव, का0 ऋषिवेद तिवारी , का0 अभिषेक सिंह, का0 मुनीर अहमद ।
सर्विलांस टीम-* हे0कां0 अनूप राय, का0 प्रदीप कुशवाहा ।