मुख्यमंत्री के निर्देश पर सामूहिक विवाह पखवारा मनाया जाएगा,। जिलाधिकारी --प्रेम रंजन सिंह

संत कबीर नगर 29 सितम्बर 2022 जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार ने बताया है कि शासन द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह पखवारा मनाये जाने तथा कार्यक्रम आयोजन मेगा इवेन्ट के रूप में सम्पन्न कराने का निर्णय लिया गया है, जिसके क्रम में निदेशालय समाज कल्याण उत्तर प्रदेश, द्वारा माह नवम्बर 2022 से मार्च 2023 तक मांगलिक तिथियों पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम कराने के निर्देश दिये गये है। तत्क्रम में जनपद में विभिन्न विवरण के अनुसार मेगा इवेन्ट के रूप में सामूहिक विवाह कार्यक्रम की कार्य-योजना तैयार निर्धारित समय-सारिणी का अनुपालन करते हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि माह नवम्बर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम 25 नवम्बर 2022 को निर्धारित है। आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि दिनांक 31 अक्टूबर 2022 है। खण्ड विकास अधिकारी/अधिशाषी अधिकारी द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन एवं पात्रता का निर्धारण करते हुए सूची कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिनांक 08 नवम्बर 2022 तक उपलब्ध कराना तथा नगर निकायों/क्षेत्र पंचायतो द्वारा सूची का प्रकाशन दिनांक 18 नवम्बर 2022 तक तैयार करना सुनिश्चित करें। माह दिसम्बर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम 14 दिसम्बर 2022 को निर्धारित है। आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि दिनांक 20 नवम्बर 2022 है। खण्ड विकास अधिकारी/अधिशाषी अधिकारी द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन एवं पात्रता का निर्धारण करते हुए सूची कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिनांक 30 नवम्बर 2022 तक उपलब्ध कराना तथा नगर निकायों/क्षेत्र पंचायतो द्वारा सूची का प्रकाशन दिनांक 10 दिसम्बर 2023 तक तैयार करना सुनिश्चित करें।
इसी क्रम में माह जनवरी 2023 में सामूहिक विवाह कार्यक्रम 28 जनवरी 2023 को निर्धारित है। आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि दिनांक 05 जनवरी 2023 है। खण्ड विकास अधिकारी/अधिशाषी अधिकारी द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन एवं पात्रता का निर्धारण करते हुए सूची कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिनांक 15 जनवरी 2023 तक उपलब्ध कराना तथा नगर निकायों/क्षेत्र पंचायतो द्वारा सूची का प्रकाशन दिनांक 22 जनवरी 2023 तक तैयार करना सुनिश्चित करें तथा माह फरवरी 2023 में सामूहिक विवाह कार्यक्रम 22 फरवरी 2023 को निर्धारित है। आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि दिनांक 31 जनवरी 2023 है। खण्ड विकास अधिकारी/अधिशाषी अधिकारी द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन एवं पात्रता का निर्धारण करते हुए सूची कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिनांक 10 फरवरी 2023 तक उपलब्ध कराना तथा नगर निकायों/क्षेत्र पंचायतो द्वारा सूची का प्रकाशन दिनांक 17 फरवरी 2023 तक तैयार करना सुनिश्चित करें।
इसी क्रम में माह मार्च 2023 में सामूहिक विवाह कार्यक्रम 13 मार्च 2023 को निर्धारित है। आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि दिनांक 28 फरवरी 2023 है। खण्ड विकास अधिकारी/अधिशाषी अधिकारी द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन एवं पात्रता का निर्धारण करते हुए सूची कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिनांक 05 मार्च 2023 तक उपलब्ध कराना तथा नगर निकायों/क्षेत्र पंचायतो द्वारा सूची का प्रकाशन दिनांक 10 मार्च 2023 तक तैयार करना सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बंधित विभागीय अधिकारीगणों को दिये गये है।