इमिलिडीहा में हुए दोहरे हत्याकांड का हुआ पर्दाफाश,फरसा चाकू के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

20220915_093451.jpgसंतकबीरनगर ईमिलिडीहा में हुए दोहरे हत्याकांड का सूचना गौशती देवी पत्नी स्व0 गनेश प्रसाद बेलदार निवासिनी इमिलिडीहा थाना कोतवाली खलीलाबाद द्वारा सूचना दिया गया कि अज्ञात लोगों द्वारा धारदार हथियार से मेरे पति व बेटे धर्मवीर पर वार कर हत्या कर दी गई है उपरोक्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 497 / 2022 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । घटना स्थल का निरीक्षण पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र श्री आर0के0 भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा श्री सोनम कुमार द्वारा किया गया था । घटना के तत्काल अनावरण हेतु कोतवाली खलीलाबाद व सर्विलांस सेल को निर्देशित किया गया था ।*
श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार* तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आर0के0 भारद्वाज* के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सोनम कुमार* के मार्गदर्शन व अपर पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह* एवं क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र* के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक थाना खलीलाबाद विजय नारायण प्रसाद* व सर्विलांस सेल* की संयुक्त टीम द्वारा उपरोक्त घटना से संबंधित अभियुक्त अनुज पुत्र नन्दलाल निवासी ग्राम इमलडीहा थाना कोतवाली खलीलाबाद को गोरयाभार तिराहे के पास से आज दिनांक 14.09.2022 को समय 12.15 बजे गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त अनुज कुमार उपरोक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल फरसा व चाकू को ग्राम परसपुर के पास सड़क के किनारे गन्ने के खेत के पास झाड़ी से बरामद किया गया । घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दविश दी जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
अनुज चौहान पुत्र नन्दलाल चौहान निवासी ग्राम इमलडीहा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनर ।

प्रकाश में आये अभियुक्तगण का विवरणः-*
1- नन्दलाल चौहान पुत्र कल्पू उर्फ कल्लू निवासी इमिलिडीहा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
2- राजा बेल्दार पुत्र हरिश्चन्द्र बेलदार निवासी ग्राम बरईपार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
3- निरंजन चौहान पुत्र राजबली चौहान निवासी उमरीकला थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर।
4- अभय यादव पुत्र अजय यादव निवासी असरफपुर थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।

बरामदगीः-
1- 01 अदद धारदार फरसा ।
2- 01 अदद धारदार चाकू ।
3- 01 अदद लाईटर पिस्टल नकली ।
4- 01 अदद मोटरसाइकिल पल्सर काले रंग की ।
5- 01 अदद वीवो मोबाइल ।
6- 2500 रु0 नकद ।
विवरण –* अभियुक्त द्वारा पूंछताछ में बताया गया कि मैंने ही अपने पिता नन्दलाल के यह बताने पर की गणेश प्रसाद ने तुम्हारी माँ को मेरे सामने ही बहुत गंदी गंदी गाली देकर काफी बेइज्जत किया है, अब बर्दाश्त से बाहर हो गया, गणेश को अब रास्ते से हटाना जरुरी हो गया है, तब मैने अपने पिता के कहने पर अपने दोस्त राजा बेल्दार पुत्र हरिश्चन्द्र चौहान निवासी ग्राम बरईपार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर एवं निरंजन चौहान पुत्र राजबली चौहान निवासी उमरीकला थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर तथा अभय यादव पुत्र अजय यादव निवासी असरफपुर थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर के माध्यम से गणेश प्रसाद की हत्या की योजना बनाया था । दिनाँक 17/18.08.2022 की रात में मैं अपने साथ राजा बेल्दार तथा निरंजन को अपनी मोटर साइकिल संख्या U58AA5488 पर बैठाकर ले आया । अभय यादव ने घटना को अंजाम देने से पहले हाथ में ग्लब्स पहनने के लिए दिया था किन्तु घटना के दिन वह नही आ सका, लेकिन उसे हम लोगो की योजना के बारे में पूरी जानकारी थी । उसके बिना ही मैने तथा निरंजन तथा राजा बेल्दार ने मिलकर पूर्व योजना के अनुसार दिनाँक 17/18.08.2022 की रात में ग्राम इमिलडीहा में स्थित गणेश की मड़ई पर जाकर जहाँ पर गणेश व उसका लड़का धर्मवीर एक ही चारपाई पर सोये थे, वहाँ पर पहुंचकर योजना के अनुसार गनेश व उसके बेटे धर्मवीर की साथ लाये हुए धारदार हथियार से हत्या कर दिये ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण।
थाना कोतवाली खलीलाबादः प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद श्री विजय नारायण प्रसाद, उ0नि0 श्री हरेन्द्र पाठक, उ0नि0 श्री वीरेन्द्र, उ0नि0 जितेन्द्र सिंह, हे0का0 अवधेश साहनी, हे0का0 राणा प्रताप सिंह, हे0का0 हरेराम यादव, का0 दीपक सिंह, का0 राकेश गोड़, का0 अमरजीत मौर्या, का0 बीरबहादुर यादव, का0 सौरभ उपाध्याय, म0का0 यशोदा यादव, म0का0 कुमकुम मिश्रा ।
सर्विलांस टीम- हे0का0 अनूप राय, का0 प्रदीप कुशवाहा, का0 मनीष गुप्ता ।20220915_093451.jpg