620 हैड पर किसानों का धरना जारी, 4 में से 2 ग्रुप पानी चलाने की मांग

in #khajuwala2 years ago

IMG-20220612-WA0022.jpgदलीप नोखवाल।खाजूवाला, किसान मजदूर संघर्ष समिति पूगल ब्रांच के अध्यक्ष भूपराम भांभू के नेतृत्व में आईजीएनपी कि आरडी 620 पर किसानों का पानी रेगुलेशन 4 में से 2 ग्रुप चलाने और 6 महीने का रेगुलेशन बनाकर अन्तिम छोर टेल तक पूरा पानी दिए जाने की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा है।
आरडी 620 पर किसानो ने धरना लगाकर पड़ाव 9 जून 2022 को एसडीएम पूगल को ज्ञापन सौंपकर धरना प्रदर्शन चालू किया गया। किसानों ने बताया कि सरकार किसानों को 4 में से 2 ग्रूप का रेगुलेशन बनाकर पानी देवे। किसान 4 दिनों से आरडी 620 पर बैठे हैं, अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। 70 दिन की नहर बंदी के बाद पूगल ब्रांच में पानी आया था वो अन्तिम टेल तक पूरा नहीं पहुंचा है। सिंचाई विभाग तथा सरकार किसानों की कोई सुध नहीं ले रही हैं। अगर सरकार के नुमाइंदे व अधिकारी 2-3 दिन में वार्ता कर समाधान नहीं करते हैं। तो आगामी रणनीति बनाकर आंदोलन को गति देने की चेतावनी किसानों ने दी है। किसान मजदुर संघर्ष समिति के बैनर तले किसान धरने पर बैठे हैं।

कच्ची आढतियों व्यापार संघ खाजूवाला के अध्यक्ष रामकिशन कस्वां व दंतौर व्यापार मंडल ने किसानों को समर्थन दिया है।

Sort:  

Nice kavrej

ओके