राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवं एडिव योजना के तहत हुआ कैम्‍प का आयोजन।

in #khajuwala2 years ago

IMG-20220805-WA0045.jpgदलीप नोखवाल,खाजूवाला।बीकानेर सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के प्रयास से भारत सरकार के सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय की ओर से डा भीमराव अम्बेडकर राजकीय छात्रावास में कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प प्रभारी डॉक्टर तुषार सिवाच ने जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवं एडिव योजना के तहत बीकानेर में तहसील स्तर पर 25 जुलाई से 5 अगस्त तक कैम्प लगाए जा रहे हैं। कैम्प में 60 वर्ष की उम्र से अधिक बुजुर्गो एवं दिव्यांगों के लिये डॉक्टरों द्वारा जांच कर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। इसके बाद इन्हें आवश्यक संसाधनों का वितरण किया जाएगा।

सिवाच ने बताया कि खाजूवाला में कैम्प के दौरान 172 पात्र लोगों की जांच कर रजिस्ट्रेशन किया गया है जिसमे राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत 37 चश्में,30 कमर बेल्ट,30 वॉकिंग स्टीक,26 व्यक्ति 52 नग घुटने की बेल्ट, 2 बेशाखी, 18 कान की मशीन तथा एडिव योजना के तहत 3 विलचेयर, 2 कान की मशीन, 1 लाठी,1 रोलेटर, 10 व्यक्ति 16 केलीपर, 12 व्यक्ति 24 वैशाखी आदि पात्र लोगों की जांच कर रजिस्ट्रेशन किया है जिनको उपकरण वितरण किए जायेंगे।

कैम्‍प में मिलेंगे ये उपकरण…

60 वर्ष या उससे ज्यादा आयु के व्यक्ति या किसी दिव्यांग को यदि आंख का चश्मा, कान की मशीन, कृत्रिम दांत,
घुटने और कमर के पट्टे, अलग तरह के गेड़िये, कभी-कभी व्हीलचेयर, जो उनके जीवन के लिए आवश्यक हो। ये सभी उपकरण कैम्‍प में वितरित किए जाएंगे।

ये टीम रही मौजूद- डॉक्टर तुषार सिवाच,डॉक्टर कुशम देवी टंक, महेंद्र प्रताप सिंह, हरीश रावल, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के राहुल राजपुरोहित, डा भीमराव अंबेडकर राजकीय छात्रावास अधीक्षक राजकुमार, खाजूवाला बीजेपी मंडल अध्यक्ष जगविंदर सिंह सिद्धू, प्रशांत विश्नोई आदि।