सीमाजन कल्याण समिति करेगी रक्षाबंधन पर कार्यक्रम आयोजित।

in #khajuwala2 years ago

प्रदेश भर से आई राखियां, संदेश के साथ बहनें फौजी भाईयों के बांधेगी रक्षासूत्र - चाहरIMG-20220806-WA0055.jpgदलीप नोखवाल, खाजूवाला। सीमाजन कल्याण समिति राजस्थान द्वारा हर वर्ष की भातिं इस बार भी रक्षाबंधन का त्यौहार सीमाजन खाजूवाला की ओर से बीएसएफ की लगभग सभी बीओपी पर जवानों के राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया जायेगा। रक्षाबंधन के दिन सीमा पर तैनात जवानों के कलाइयों पर राखी बांधकर बहनें त्यौहार मनायेगी।शनिवार को सीमाजन कल्याण समिति छात्रावास मे शक्तिकेन्द् प्रभारीयों के साथ रक्षाबंधन को लेकर बैठक रखी गई। बैठक में बृजलाल चाहर ने बताया कि रक्षाबंधन के दिनसभी 17 बीओपीयों पर सीमाजन की बहनें फौजी भाईयों के रक्षासूत्र बांधेगी तथा सीमा चौकियों पर पौधे भी लगाएंगी। इसके साथ साथ सभी बॉर्डर के थानों में भी पुलिस जवानों की कलाईयों पर राखियां सजेगी। प्रदेश भर से राखियां आई है। खाजूवाला की सभी चौकियों पर अलग अलग टीमें बना दी गई हैं जो बॉर्डर पर जवानों के राखी बांधने का कार्य करेगी और उसी दिन शाम 5 बजे बीएसएफ मुख्यालय गाजीवाला में भव्य क्रार्यक्रम होगा।इस अवसर पर एडवोकेट पुरुषोत्तम सारस्वत, बृजलाल चाहर, महावीर बिश्नोई, प्रदीप भाम्भू,राजेंद्र आचार्य, साहिल वर्मा, विनोद आदि उपस्थित रहे।