आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ हो रहे शोषण को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन।

in #khajuwala2 years ago

IMG-20220803-WA0006.jpgदलीप नोखवाल,खाजूवाला।अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ तहसील शाखा ने उपखंड अधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में लिखा कि हम समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं जो कि सरकार की योजनायों का क्रियान्वन धरातल पर हो उसमें हमारी फ्रंटलाइन की भूमिका रहती है। कम मानदेय में भी हमने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है सरकार को भी जब किसी आंकड़े की जरूरत होती है तो हमारी तरफ देखा जाता है। लेकिन सरकार द्वारा सरकार हमारी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही। पिछले 5 माह से वेतन नहीं मिला जिन्हें कुछ एक को मिला है उन्हें आधा अधूरा मिला है। 5 साल के बच्चे का प्रवेश स्कूल ले रहा है जबकि 3 से 6 साल शाला पूर्व शिक्षा आंगनवाड़ी सेंटर पर होती है। कम मानदेय में ढेरों काम जैसे उड़ान मीटिंग, शक्ति मीटिंग, पुकार मीटिंग, पौधारोपण, न्यूट्री गार्डन, न्यूट्री क्यारियां आदि का निर्माण करना, वार्ड बेहद बड़े हैं एक से दूसरे वार्ड में जाने हेतु विभाग के द्वारा कोई साधन नहीं दे रखा। ना ही फोटो अपलोड करने के लिए कोई मोबाइल दिया हुआ है। कार्यकर्ताओं में नियुक्तियां 25 वर्ष पूर्व हुई थी। उस समय में कोई तकनीकी को नहीं जानती थी। इसमें रियायत दी जानी चाहिए। अधिकांश आंगनबाड़ी सेंटर गिरने वाले हैं कभी भी अनहोनी हो सकती है लेकिन आंगनबाड़ी रिपेयरिंग का नाम न तो कभी प्रशासन ने लिया और ना ही विभाग ने लिया। हमारी पीड़ा को समझते हुए तुगलकी फरमान को बंद करवाया जावे और हमारा मानदेय बढ़ाया जाए। बाकी शेष रहा मानदेय हम सब कार्यकर्ताओं को जल्द दिया जावे। अगर हमारा मानदेय जल्द नही दिया गया तो आंगनवाड़ी सेंटरों को पूर्णतया बंद करने व धरना प्रदर्शन करने के सिवाय कोई चारा नहीं होगा। इस दौरान सुमित्रा देवी, सीतादेवी, कमलादेवी, तारादेवी, सावित्री देवी, लक्ष्मीदेवी, कर्मजीत, लाजवंती, कमला, लखविंदर कौर, लक्ष्मी, माया देवी विद्या ज्योत्सना निशु सीमादेवी, परमजीत कौर, कुसुमलता, रोशनी, गुड्डी एवं समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही।