5 से 11 दिसंबर खजुराहो फिल्मोत्सव का पाहिल वाटिका में होगा आयोजन

in #khajuraho2 years ago

झांसी :आंठवे खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज 5 दिसंबर से बागेश्वर धाम के संत श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के द्वारा शुभारंभ किया जाएगा जो 11 दिसंबर तक संचालित होगा, समापन दिवस मध्य प्रदेश के राज्यपाल के द्वारा किया जाएगा।कार्यक्रम को लेकर खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के प्रमुख कर्ताधर्ता राजा बुंदेला ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष नशा मुक्ति के सहित जवानी किसानी और पानी को लेकर थीम निर्धारित किया गया है , तो वही अनुभवी फिल्मी हस्तियों के द्वारा वर्कशॉप भी संपन्न होगी जिसमें सीखने की ललक रखने वाले रंगमंच, फिल्म मेकिंग व एक्टिंग के लिए स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी जिसके तहत 6 महीने की एक्टिंग कोर्स में स्कॉलरशिप के तहत निशुल्क प्रवेश मिलेगा।फिल्म महोत्सव के दौरान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में चलचित्र की भूमिका एवं साहित्य की जमी पर सिनेमा का आकाश विषय पर सेमिनार भी आयोजित होगा जिसका संयोजन प्रोफेसर पुनीत बिसारिया एवं डॉ नईम के द्वारा होगा आयोजन में किसान जागरूकता युवा मार्गदर्शन महिला सशक्तिकरण नशा मुक्ति के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे तथा टपरा टॉकीज के माध्यम से जन जागृति आधारित फिल्मों का प्रदर्शन भी फिल्म महोत्सव के दौरान विभिन्न टपड़ा टाकिजो में आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समर्पित फिल्मों का प्रदर्शन होगा इसके अतिरिक्त पानी किसानी पर आधारित प्रदर्शनी तथा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान लघु फिल्म फीचर फिल्म एवं डॉक्यूमेंट्री फिल्मे भी प्रदर्शित होंगी ।इस वर्ष खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रमुख रूप से नामी-गिरामी कास्टिंग डायरेक्टर, डिजाइनर, डांसिंग डायरेक्टर के अलावा अमीष बाजपेई, फिल्म कलाकार चंद्रप्रकाश द्विवेदी, पुनीत इस्सर चंकी पांडे पंकज धीर कृष्णा अभिषेक पायल रस्तोगी जैकलिन फर्नांडीस तथा भाभी जी घर पर है का रोल करने वाली भाभी जी यह कलाकार प्रमुख रूप से भाग ले रहे हैं ।खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के अंतर्गत टपड़ा टॉकीज के माध्यम से 180 फिल्में आई हैं वही जर्मन, कनाडा की फिल्म मेकर भी इस वर्ष फिल्मों में भाग लेंगे तथा कुछ देशों के राजदूत भी इस फिल्मोत्सव के आयोजन में शिरकत करेंगे, खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के प्रमुख व अभिनेता राजा बुंदेला ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से आसपास के सभी क्षेत्रवासियों एवं बुंदेलखंड वासियों से अनुरोध किया है कि इस फिल्म महोत्सव के माध्यम से ना सिर्फ प्रदर्शनी व अन्य रंग बिखेंरेगे बल्कि सायंकाल प्रतिदिन 7:00 से मंच के माध्यम से संस्कृति मंत्रालय के द्वारा विभिन्न राज्यों के आए हुए कलाकारों द्वारा कला की प्रस्तुति के साथ फिल्मी दुनिया से आए हुए कलाकारों के द्वारा भी हर वर्ष की भांति बेहतरीन प्रस्तुतियां प्रदान की जाएगी तथा स्थानीय व क्षेत्रीय कला प्रतिभाओं को भी अवसर प्रदान होगा जो लगातार 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक खजुराहो के पाहिल वाटिका में निशुल्क संचालित होगा IMG-20221204-WA0127.jpg