इस कंपनी ने चुपके से लॉन्च कर दी ये सस्ती धांसू बाइक, कीमत रखी सिर्फ इतनी, जानकर हो जाएंगे खुश!

in #keeway2 years ago

Keeway SR 125 की टेस्ट राइड इसी सप्ताह या फिर अगले सप्ताह तक शुरू हो जाएगी. वहीं, इसकी डिलीवरी इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी.
1368323-keeway-sr-125.jpg
Keeway ने भारतीय बाजार में ऑल न्यू एसआर 125 (Keeway SR 125) लॉन्च कर दी है. इसे 1.19 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. इसके लिए बुकिंग खोल दी गई है. कोई भी मोटरसाइकिल को कंपनी की वेबसाइट से ऑनलाइन बुक कर सकता है या 1,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ अपने नजदीकी कीवे-बेनेली डीलरशिप (Keeway-Benelli Dealership) पर जाकर बुक कर सकता है. हालांकि, इससे पहले कि आप इसे बुक करें, आपको बता दें कि बाजार में इसके टक्कर की पहले से कई बाइक्स मौजूद हैं. इनमें Bajaj Pulsar NS125, TVS Raider 125 और Honda SP125 शामिल हैं.

Keeway SR 125 की टेस्ट राइड इसी सप्ताह या फिर अगले सप्ताह तक शुरू हो जाएगी. वहीं, इसकी डिलीवरी इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी. गौरतलब है कि SR 125 पांच महीने के भीतर भारत में कीवे की सातवीं पेशकश है. एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल के रूप में पोजिशन की गई SR 125 स्पोर्ट्स रेट्रो डिजाइन लैंग्वेज पर बेस्ड है और तीन कलर शेड्स- ग्लॉसी व्हाइट, ग्लॉसी ब्लैक और ग्लॉसी रेड में उपलब्ध होगी.

Keeway SR 125 में 125cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 9,000 RPM पर 9.5 bhp पावर और 7,500 RPM पर 8.2 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं. मोटरसाइकिल में कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे और पीछे, दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक हैं.

Sort:  

सर मेने आपकी खबरे लाइक कर दी जी