महाराष्ट्र से आईं कंटेस्टेंट बनीं पहली करोड़पति, क्या 7.5 करोड़ के सवाल का दे पाएंगी जवाब?

in #kbc2 years ago

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14' में एक करोड़ की धनराशि जीतकर कोल्हापुर की रहने वाली 45 वर्षीय कविता चावला ने यह साबित कर दिया है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है।
'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14' में एक करोड़ की धनराशि जीतकर कोल्हापुर की रहने वाली 45 वर्षीय कविता चावला ने यह साबित कर दिया है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है। साल 2000 में जब कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत हुई थी। तभी से कविता चावला इस शो में भाग लेना चाह रही थी और 21 साल, 10 महीने के बाद उन्हें मौका मिला बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का।कविता चावला कहती हैं, 'एक गृहिणी होने और परिवारScreenshot_20220918-011715.jpg की जिम्मेदारियां उठाने के नाते मेरा कौन बनेगा करोड़पति में आने और करोड़पति बनने का एक छोटा सा सपना था। यह सपना मेरे लिए उस समय हकीकत में बदल गया, जब बच्चन साहब ने जोरदार आवाज में घोषणा की कि मैंने एक करोड़ रुपए जीत लिए हैं। यह एक ऐसा पल था, जो मेरे रोंगटे खड़े कर देने के लिए बहुत था। मैंने अपने आप में धैर्य रखा लेकिन खुद को शांत करना मुश्किल था। मेरी जिंदगी की एक बड़ी महत्वाकांक्षा पूरी हो चुकी थी और मैं आखिरकार इतिहास का हिस्सा बन गई।'जब साल 2000 में कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत हुई। तभी से कविता चावला इसमें भाग लेने की कोशिश कर रही हैं। वह कहती हैं, 'कौन बनेगा करोड़पति के लिए मैं हर सीजन के लिए कोशिश कर रही थी। मुझे साल 2012 में पहली बार कॉल आया और फोन पर तीन सवाल पूछे गए, लेकिन मैं घबरा के जवाब नहीं दे पाई। पहला मौका था, कुछ समझ में नहीं आया। लेकिन मैं कोशिश करती रही, पांच साल के बाद फिर दूसरा मौका मिला, जिसमे न्यूमेरिकल सवाल पूछा गया और जवाब नहीं दे पाई। साल 2020 में दूसरी सीढ़ी तक पहुंच गई। कोविड का समय था तो, ऑनलाइन ही ऑडिशन हुए, लेकिन इंटरव्यू के लिए कॉल नहीं आया। 2021 में तीन सीढ़ी तक बढ़ी और फास्टेस्ट फिंगर तक पहुंच गई, लेकिन हॉट सीट तक नहीं पहुंच पाई। 2022 में फिर कोशिश की और यहां तक पहुंच गई।'सोमवार को प्रसारित होने में एपिसोड में 'कौन बनेगा करोड़पति' के 16वें प्रश्न का जवाब देकर कविता एक करोड़ रुपये जीतकर सीजन 14 की पहली करोड़पति बन जाएंगी। लेकिन खेल अभी खत्म हुआ नहीं है। खेल का अगला पड़ाव अभी बाकी है, जो मंगलवार को खेला जाएगा। 17वें सवाल का जवाब देना अभी बाकी है। अगर यह जवाब सही हुआ तो वह 7.5 करोड़ रुपये की धनराशि जीत जाएंगी। कविता चावला कहती हैं, 'अगर 7.5 करोड़ जीत गई तो मेरे बहुत सारे सपने पूरे हो जाएंगे। बेटा आगे की पढ़ाई के लिए यूके जा रहा है। उसके पढ़ाई के लिए जो लोन लिया है वह पूरा हो जाएगा। एक बड़ा सा घर होगा और पूरे हिंदुस्तान की सैर करूंगी। मुझे मेघालय बहुत पसंद है।'