: सावन में शिव की विशेष पूजा अर्चना कर किन्नर समाज की गुरू ने 500 महिलाओं में बांटा श्रृंगार का सामान

in #kaushamilast month

कौशाम्बी।
1000685840.jpg

1000685845.jpg

1000685847.jpg
दिनों सावन का पावन महिना चल रहा है। ऐसे में भोले नाथ के भक्त भोले नाथ को प्रसन्न कर‌ने के लिए तरह-तरह के पूजन कर रहे है। शिव पूजन के इसी क्रम में शनिवार को नगर पालिका परिषद भरवारी के रेलवे स्टेशन स्थित प्राचीन शिव मंदिर में किन्नर समाज की महंत गुरू मुस्कान सिंह चौहान ने अपनी पूरी टीम के साथ भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की तकरीबन घंटों चली पूजा अर्चना के बाद नगर की लगभग 500 महिलाओं को श्रृंगार (चूड़ी,बिंदी, कुमकुम, आल्ता) का सामान वितरित किया। महिलाओं को श्रृंगार का सामान वितरित करने के बाद महंत गुरू मुस्कान सिंह चौहान ने कहा कि सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा का उद्देश्य भरवारी नगर सहित पूरे विश्व के कल्याण के लिए यह पूजा की गयी है। और सावन महीने में महिलाओं को श्रृंगार का सामान वितरित करने का उद्देश्य उनके सुहाग की रक्षा के लिए शिव उन पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखें। श्रृंगार का सामान वितरण के दौरान प्रीति कौशल, संगीता केसरवानी, सुनीता, तारा ,सपना ,गुड़िया ,डिंपल, आशा, सोनी, विनीता, सीमा केसरवानी, नीशा, रीना, विनिता, अंजली, प्रियांका, रानी, श्रेया, मीना कुमारी, दीपिका सहित नगर की तमाम महिलाएँ मौजूद रही।