तलाबी नंबर की जमीन को पूर्व चिकित्सक के कब्जे से नगर प्रशासन ने करवाया मुक्त।

in #kaushambi2 years ago

‌‍‍‍‍‍‍‌ ‌ ‌ ‌ ‌ IMG-20220713-WA0016.jpgकौशाम्बी ..नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में तालाबी नंबर की जमीन को खेत बनाकर करीब 25 वर्षों से एक पूर्व चिकित्सक फसल बो रहा था ग्रामीणों ने कई मर्तबा नगर प्रशासन से शिकायत की लेकिन उनकी शिकायत पर नगर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर ग्रामीणों ने सदर एसडीएम प्रखर उत्तम से दबंग पूर्व चिकित्सक के खिलाफ तलावी नंबर पर कब्जे करने की शिकायत की गई सदर एसडीएम ने ग्रामीणों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए राजस्व कर्मियों नायब तहसीलदार ओमप्रकाश कानून गो अमृत सिंह व हल्का लेखपाल शितेंद्र त्रिपाठी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए बुधवार की दोपहर नगर प्रशासन अधिकारी सुनील कुमार सिंह व राजस्व टीम की मौजूदगी में तलाबी नंबर को पूर्व चिकित्सक के कब्जे से मुक्त करा कर उसमें नगर प्रशासन का बोर्ड लगा दिया गया बता दें कि नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा के दमद के पूरा मजरा पूरब शरीरा के तालाबी संख्या 2400 रकबा 1.1980 हेक्टेयर में दमद के पूरा निवासी एक दबंग पूर्व चिकित्सक ने कई वर्षों से कब्जा किये हुए था तथा उस तालाबी नंबर की जमीन को खेत बनाकर के उसमें फसल की बुवाई कर रहा था ग्रामीणों की शिकायत पर सदर एसडीएम ने राजस्व टीम व नगर प्रशासन के कर्मचारियों को भेजकर पूर्व चिकित्सक के कब्जे से तलावी नंबर से अवैद्व कब्जा हटवा कर जमीन को मुक्त कराया गया | सदर एसडीएम द्वारा की गई इस कार्यवाही से क्षेत्र के अन्य भू माफियाओं में हड़कंप मचा रहा।*