कावड़ यात्रा को लेकर कड़ा धाम थाना में बैठक

in #kaushambi2 years ago

IMG-20220714-WA0016.jpg
कौशाम्ंबी। सावन मास की कावड़ यात्रा को लेकर कडाधान थाना में वरिष्ठ नागरिकों की बैठक की गई इस दौरान क्षेत्राधिकारी द्वारा गंगा स्नान करने और कावड़ यात्रा के लिए जल लेकर भक्तों के चलने को लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया।
कडाधाम थाना परिसर मे सिराथू क्षेत्राधिकारी कृष्ण गोपाल सिह द्वारा थाना परिसर में कावड़ यात्रियों को लेकर बैठक की गई, बैठक के दौरान सैकड़ों वरिष्ठ नागरिकों को कावड़ यात्रा और उसके नियम तथा कडाधाम में गंगा स्नान करने के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया, उन्होंने कहा कि कावड़ यात्री गंगा स्नान कर जल कांवड़ में भरकर बाबा बैजनाथ के धाम को प्रस्थान करेंगे, इस दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी को दूर करने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी, कावड़ यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसलिए कला धाम घाट से पहले ही पुलिस बैरिकेडिंग थाना मार्ग पर कडाधाम में लगा दी जाएगी, यदि कोई भी वाहन चालक जबरन वाहन को गंगा घाट की तरफ लेकर जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी उन्होंने यह भी कहा कि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसलिए पुलिस की सुरक्षा गंगा घाट पर बढ़ा दी जाएगी।