ढ़ीकहाइ गांव के पास से पुलिस ने 550 ग्राम गांजा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

in #kaushambi2 years ago

IMG-20220609-WA0024.jpgकौशांबी जिले के कौशाम्बी थाने की पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है। कौशाम्बी पुलिस ने उप निरीक्षक संजय सिंह परिहार ने थाना क्षेत्र के ढ़ीकहाइ के पास से ढ़ीकहाइ के रहने वाले अशर्फी लाल पुत्र मेवालाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी अशर्फी लाल के पास से 550 ग्राम गांजा भी बरामद किया है। कौशाम्बी थाना के थानाध्यक्ष के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि अशर्फी लाल 550ग्राम गांजे के साथ ढ़ीकहाइ गांव के पास मौजूद है जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि किसी भी कीमत पर तस्करों को गांजे की तस्करी नहीं करने दी जाएगी। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि कौशांबी जिले की पुलिस लगातार गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए गांजा तस्करों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिससे दोबारा कोई गांजा तस्करी जैसे अपराधों में संलिप्त ना हो और युवाओं को नशे में लिप्त होने से बचाया जा सके।