पीआरवी जवानों ने युवक से छीना 3 मोबाइल, पुलिस अधीक्षक से शिकायत

in #kaushambi2 years ago

images (47).jpeg

कौशांबी। मंझनपुर थाना क्षेत्र भडेसर ग्राम सभा में एक युवक 9:30 बजे घर से सोच क्रिया के लिए रास्ते पर जा रहा था। इसी दौरान शराब के नशे में मस्त पीआरवी पुलिस कर्मी पहुंच गए। डायल 112 के चार पुलिस कर्मचारियों ने युवक को रोककर उसे बुरा भला कहा। इसके बाद उसके पास में रखें दो टच और एक बटन का मोबाइल लेकर चले गएं कहा कि कोतवाली मंझनपुर में जाकर सुबह अपने मोबाइल ले लेना। युवक ने मंझनपुर थाना पुलिस से मोबाइल के संबंध में जानकारी किया तो बताया गया कि यहां पर कोई मोबाइल पीआरबी द्वारा जमा नहीं किया गया है। इससे पीड़ित युवक आक्रोशित हो गया। पुलिस अधीक्षक को शिकायती जवानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।
भडेसर निवासी बुधराज पुत्र मेवालाल 20 जुलाई की शाम 9:30 बजे घर से रोड पर शौच क्रिया के लिए जा रहा था। इसी दौरान पीआरवी जवानों की गाड़ी डायल 112 आकर रुक गई। युवक को पास में बुलाकर उसकी तलाशी लिया जेब में रखे दो टच और एक बटन का मोबाइल ले लिया। पीड़ित के शोर मचाने पर उसकी मां बाप भाई बहन पहुंच गए तो शराब में मस्त सिपाही चंदन ने कहा कि सुबह कोतवाली में पहुंचकर अपने तीनों मोबाइल ले लेना। इसके बाद गाड़ी लेकर पीआरवी जवान मंझनपुर की तरफ चले गए। सुबह पीड़ित कोतवाली पहुंचा तो कोतवाली में मौजूद दीवान ने बताया कि यहां पर एक भी मोबाइल पीआरवी जवानों द्वारा जमा नहीं किया गया। युवक ने अपने मोबाइल नंबरों पर फोन किया तो पीआरवी जवान एक मोबाइल को स्विच ऑफ कर दूसरे पर काल की जा रही है। लेकिन नहीं उठा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर पीड़ित ने जवानों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है।