धूल से ग्रामीण परेशान

in #kaushambi2 years ago

कौशाम्बी : मूरतगंज के जीवनगंज रेलवे फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। जिसके चलते सड़क को खोद दी गयी है। सड़क पर पानी का छिड़काव नही कराए जाने के कारण वाहन के आने जाने पर धूल उड़कर सड़क किनारे बने मकानों और दुकान में जा रही है। ग्रामीण परेशान होकर मूरतगंज पुलिस चौकी में लिखित शिकायत किया।
बता दे कि जीवनागनज रेलवे फाटक को रेलवे द्वारा बंद करके अंडर पास बनाया है। और उसके बाद ओवर ब्रिज का भी निर्माण कराया जा रहा है जिसके चलते दोनों तरफ 500 मीटर दूरी तक रोड को उखाड़ दी गई है जिसके चलते रोड पर धूल बिखरी हुई है वही मानक के अनुसार उखड़ी हुई रोड पर पानी का छिड़काव नहीं कराए जाने के कारण सड़क किनारे बने मकानों और दुकान में धूल भर जाती है जिससे ग्रामीण परेशान हैं कई बार ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारी से इसको लेकर कहां भी लेकिन हफ्ते में कभी कभार ही पानी का छिड़काव कराया जाता है परेशान होकर ग्रामीणों ने मूरतगंज पुलिस चौकी में लिखित शिकायत दिया मूरतगंज चौकी इंचार्ज धीरेंद्र कुमार सिंह ने कार्यवाही का आश्वासन दिया।