एम्बुलेंस बनी वरदान,कर्मचारियों ने कराया प्रसव

in #kaushambi2 years ago

एम्बुलेंस में हुआ प्रसव,जच्चाIMG_20220725_165133.jpg बच्चा स्वस्थ

अझुवा कौशाम्बी कड़ा ब्लॉक के अलग अलग स्थानों पर सरकारी एम्बुलेंस में रास्ते मे 2 महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया गया प्रसव के बाद दोनों मामलों में जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ बताए गए हैं।

108 सरकारी एम्बुलेंस में तैनात ईएमटी धर्मेंद्र कुमार और चालक विमल सिंह के पास काल आने पर सोमवार को कड़ा ब्लॉक के सांखा ग्राम सभा पहुंचे जहां शिवलाल की पत्नी प्रसव पीड़ा से कराह रही थी एम्बुलेंस कर्मियों ने आशा अमलेश देवी के साथ प्रसव के लिए सिराथू जा रहे थे भड़हरी ग्राम सभा के पास महिला पूनम देवी को असहनीय प्रसव पीड़ा होने लगी जिस पर एम्बुलेंस चालक विमल सिंह ने एम्बुलेंस सड़क किनारे खड़ा कर दिया ईएमटी धर्मेंद्र कुमार ने आशा की मदद से एम्बुलेंस में ही महिला का प्रसव करवा दिया बाद जच्चा बच्चा दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद सिराथू में भर्ती करवाया है जहां दोनों स्वस्थ बताए जाते हैं ।

इसी प्रकार टाण्डा ग्राम सभा की गुड़िया देवी पत्नी विनोद कुमार को 102 एम्बुलेंस कर्मी नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अझुवा ले जा रहे थे असहनीय प्रसव पीड़ा होने पर कनेमाई ग्राम सभा के पास ईएमटी योगेंद्र कुमार ने आशा के सहयोग से महिला का सुरक्षित प्रसव कराया है जच्चा बच्चा दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं वहीं सरकार की इस स्वस्थ्य योजना की लोग भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे हैं गर्भवती महिलाओं आमजनमानस के लिए सरकारी एम्बुलेंस वरदान साबित हो रही है।