मालगाड़ी के इंजन में फंसकर 8 किलोमीटर तक घसीटता रहा युवक का शव

in #kaushambi2 years ago

कौशांबी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक रेलवे लाइन पार करने के दौरान कानपुर से प्रयागराज की तरफ जा रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया। ट्रेन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। युवक का शव इंजन में फंसकर 8 किमी. तक घसीटता गया। इंजन में फंसे शव को ग्रामीणों ने देखा तो गेटमैन को दी। गेटमैन ने सिराथू स्टेशन मास्टर को मामले की जानकारी दी। स्टेशन मास्टर ने रेड सिग्नल किया तो ड्राइवर ने ट्रेन रोकी। घटना की जानकारी सैनी कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद युवक के शव को इंजन से बाहर निकाला। युवक की जेब में मिले मोबाइल के आधार पर परिजनों को फोन किया गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। इस दौरान लगभग एक घन्टे तक डाउन लाइन बाधित रही। मृतक के भाई मंजीत कुमार निवासी धुमाई का मजरा मुराईन का पूरा थाना सैनी ने बताया कि उसका भाई अजीत कुमार शौच के लिए रेलवे लाइन पार करने के दौरान मालगाड़ी के चपेट में आ गया था। ट्रेन से टक्कर लगने के बाद उसकी मौत हो गई थी। अजीत का शव धुमाई के पास से सिराथू स्टेशन के कांशीराम कॉलोनी तक लगभग 8 किलोमीटर घसीटता चला गया।
IMG_20220808_111730.jpgIMG_20220808_111626.jpg