विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान को लेकर समन्वय समिति की बैठक

in #kaushambi2 years ago

कौशाम्बी

संचारी रोगों पर नियन्त्रण को लेकर 11 विभाग मिलकर करेंगे काम

संचारी रोगों पर वार के लिए अभियान एक जुलाई से

कौशांबी,29 जून 2022 : मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालयसभागार में बुधवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की द्वितीय अन्तर्विभागीयसमन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ केसी राय ने की |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में संचारी रोग एवं दिमागी बुखार पर नियंत्रण के लिए 11 विभिन्न विभाग आपसी समन्वय एवं सहयोग से अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग विभिन्न विभागों के बीच समन्वय के लिए नोडल विभाग के तौर पर कार्य करेगा। अभियान का वृहद् स्तर पर सभी ब्लॉक में प्रचार-प्रसार किया जायेगा ।
नोडल अधिकारी डॉ. डी एस यादव ने बताया कि अभियान के अंतर्गत आशा, आंगनबाड़ी व आशासंगिनी घर-घर जायेंगी और भ्रमण के दौरान बुखार, क्षय रोग के लक्षण, खांसी तथा सांस लेने में दिक्कत वाले रोगियों और कुपोषित बच्चों की लाइन लिस्टिंग कर सूची बनाएंगी | सूची को ए.एन.एम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय को भेजेंगी। जांच एवं उपचार की व्यवस्था के साथ लक्षण युक्त मरीज के लिए नि:शुल्क परिवहन के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था सहित अन्य गतिविधियों पर कार्य किया जाएगा । बाल विकास सेवाएवं पुष्टाहार विभाग कुपोषित तथा अति कुपोषित बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से पोषण पुनर्वास केंद्रों पर उपचार एवं पोषण के लिए भेजें।
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर माइक्रोप्लान तैयार किया गया है| शिक्षा विभाग ने अभी तक अपना प्लान नही दिया हैं जिसके लिए उन्हें सूचना दी गयी हैं ताकि उनका भी माइक्रोप्लान मिल सके | उन्होंने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण / दस्तक अभियान एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जायेगा |बैठक में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डीएमसी, यूनिसेफ, डबल्यूएचओ के प्रतिनिधि के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

IMG-20220629-WA0035.jpg