120 पंचायत सचिवों का किया गया स्थानांतरण*

in #kaushambi2 years ago

कौशांबी
20220623_211018.jpg
दोआबा के विभिन्न ब्लॉकों में तैनात 120 पंचायत सचिवों का मंगलवार को स्थानांतरण कर दिया गया। मेरिट के आधार पर रैंकिंग बनाकर सभी का तबादला किया गया। खंड विकास अधिकारियों को तीन दिन के भीतर इन्हें कार्य मुक्त करने का निर्देश दिया गया है।
डीएम सुजीत कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में तबादले को लेकर बैठक हुई। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार एवं जिला पंचायत राज अधिकारी बाल गोविंद श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। डीएम ने बताया कि सभी सचिवों का कार्य देखा गया। व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक शौचालय, ग्राम पंचायत सचिवालय, पंचायत सहायक का चयन, प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री आवास और मनरेगा में किए गए कार्यों के सापेक्ष प्रतिशत का औसत तैयार किया गया। फिर मेरिट के आधार पर रैंकिग बनाकर सचिवों को उनकी इच्छा के अनुसार कलस्टर आवंटित किया गया। 13 सचिवों का स्थानांतरण एक विकास खंड से दूसरे विकास खंड में किया गया है। डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा है कि अधिकतम दस दिन के भीतर सचिवों को प्रभार दिलवा दें। इस मौके पर सभी पंचायत सचिव भी मौजूद रहे।