अमृत योग सप्ताह का चंद्रशेखर सिंह आयुर्वेद संस्थान में हुआ शुभारंभ

in #kaushambi2 years ago

योग दिवस के लिए अमृत योग सप्ताह का हुआ शुभारंभ

-चंद्रशेखर सिंह आयुर्वेद संस्थान के छात्र छात्राओं ने किया योगाभ्यास

कौशांबी-IMG-20220614-WA0287.jpg आठवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए कोइलहा स्थित चंद्रशेखर सिंह आयुर्वेद संस्थान कैंपस में आयुष मंत्रालय भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून की तैयारियों के क्रम में मानवता के लिए योग थीम के अंतर्गत अमृत योग सप्ताह के प्रथम दिवस का शुभारंभ मंगलवार को संस्थान के छात्र छात्राओं ने विभिन्न मुद्राओं में योग योगाभ्यास कर शुरू किया । योग प्रशिक्षक सिंपल सिंह ने वर्षों पुरानी योगासन के लाभ के संबंध में विस्तृत रूप से बताया । उन्होंने कहा कि अपनी डायट को फ्लो कर नियमित रूप से योग, आसन व प्राणायाम करे तो कभी कोई तकलीफ नहीं होगी। जीवन स्वस्थ व सुखमय रहेगा। उन्होंने कहा कि सेहत के लिए योग जरूरी है। अमृत योग सप्ताह कार्यक्रम 14 जून से 20 जून तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से संचालित किया जाएगा । संस्थान के प्राचार्य डा. डा . विनोद कुमार ने कहा कि लोगों को योग, आयुर्वेद व स्वस्थ दिनचर्या के प्रति जागरूक करने की जरूरत है। कार्यक्रम में संस्थान के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर भारतीय संस्कृति का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। प्रधानमंत्री के प्रयासों से भारतीय संस्कृति की अमिट पहचान योग को पूरी दुनिया में मान्यता मिली है। आज पूरी दुनिया में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। जिसके आयोजन की तैयारी तेजी से चल रही है। आम लोगों तक योग को पहुंचाने में प्रधानमंत्री की पहल पर शुरू हुए योग को कई संस्थान महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।IMG-20220614-WA0291.jpgIMG-20220614-WA0286.jpg